Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पीएम आवास की स्वीकृति के नाम पर कोई भी शुल्क की मांग की करे तो तत्काल करें शिकायत

 बीजापुर . कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में कुल लक्षित 4450 आवासों मे...

Also Read

 बीजापुर . कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में कुल लक्षित 4450 आवासों में से 2739 आवासों को पूर्ण कर लिया गया है जिनका 04 किश्तों में भुगतान अधिकांशतः किया जा चुका है] साथ ही जिले के शेष 1711 अपूर्ण आवासों के इनके कार्य के स्तर के अनुसार राशि जारी की जा रही है अवगत हो की जिले को मार्च में 1200 आवासों की स्वीकृति प्राप्त हुयी थी जिसे प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किया जा चुका है एवं स्वीकृति पश्चात आधार बेस्ड पेमेन्ट के माध्यम से राशि का भुगतान भी किया जा रहा है ।
अवगत हो कि आवास की स्वीकृति या राशि जारी करने] जियो टैग करने का किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है। वाटसएप व फोन कॉल या ऑनलाइन के माध्यम से यदि कोई व्यक्ति आवास की स्वीकृति या राशि जारी कराने हेतु राशि की मांग करता है तो इसकी शिकायत जिला जनपद कार्यालय में तत्काल सुचित करें व किसी के बहकावे में ना आवे ।
आपका नाम स्थाई प्रतिक्षा सूची में दर्ज है व पंचायत भवन में सूची चस्पा की जा चुकी है। उन्हीं को आवास की स्वीकृति दी गई है इसके अलावा आवास की स्वीकृति सम्भव नहीं है अतः किसी भी प्रकार के ठगी से बचे।