आदिपुरुष रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिऐक्शंस वायरल होने लगे हैं। फिल्म देखने वाले इसकी अच्छाइयां और बुराइयां गिनवा रहे हैं। ह...
आदिपुरुष रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिऐक्शंस वायरल होने लगे हैं। फिल्म देखने वाले इसकी अच्छाइयां और बुराइयां गिनवा रहे हैं। हनुमान के डायलॉग्स को लेकर जबरदस्त ट्रोलिंग हो रही है। रावण के वीएफएक्स का मजाक उड़ रहा है। वहीं कुछ मजेदार ट्वीट्स भी हैं। बहुत से व्यूअर्स ने यह भी लिखा है कि ओम राउत की फिल्म देखकर मानंद सागर के लिए सम्मान बढ़ गया। कुछ दर्शक ऐसे भी हैं जो कई कमियों को नजर अंदाज करते हुए थिएटर में रामकथा को एंजॉय कर रहे हैं।
सुबह से थिएटर्स में जमे दर्शक
प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष को धमाकेदार ओपनिंग मिली है। आंध्र और
तेलंगाना में सुबह 4 बजे के शोज थे। दर्शक सुबह से सिनेमाघरों में डटे
हैं। बाकी जगहों पर भी कई लोग बैक टु बैक आदिपुरुष फिल्म देखने का दावा
करने वाले ट्वीट्स कर रहे हैं। इस बीच फिल्म देख चुके लोगों के कुछ ट्वीट्स
ने सबका ध्यान खींचा है।
हनुमानजी ने बोले ये डायलॉग्स!
दर्शकों की सबसे ज्यादा नाराजगी हनुमानजी के डायलॉग्स पर दिखाई दे रही है।
एक यूजर ने ट्वीट किया है, बजरंगबली डायलॉग: कपड़ा तेरे बाप का। तेल तरे
बाप का। आग भी तेरे बाप की। तो जलेगी भी तेरे बाप की। ऐसे चीप डायलॉग लिखे
गए हैं और उम्मीद की जा रही है कि हमारा यूथ ये रामायण देखे। इस पर एक यूजर
ने कमेंट किया है कि ऐसे में हनुमानजी के लिए सीट भी रिजर्व कर दी। वो ऐसे
डायलॉग्स सुनने आएंगे। बॉलीवुडवालों भगवान से तो डरो।
लंका में मॉडर्न नाई!
एक और कमेंट है, आदिपुरुष में इंटरवल इतना बुरा होने की उम्मीद नहीं थी।
डायलॉग्स बहुत ही भयानक लिखे गए हैं। हनुमान की पूछ जलाने के बाद बंदा
बोलता है, क्यों तेरी जली ना? हनुमान- अभी तेरे बाप की जलेगी। लंका में हर
कोई ऐसा लग रहा है जैसे सबके पास 2023 का मॉडर्न नाई था।
रामानंद सागर के लिए बढ़ गया सम्मान
एक यूजर ने लिखा है, आदिपुरुष के विजुअल्स देखने के बाद रामानंद सागर के
लिए मेरा सम्मान 100 गुना बढ़ गया है। 26 साल पहले बिना किसी टेक्नॉलजी और
सीमित संसाधनों में उन्होंने ऐसा मैजिक क्रिएट किया, जिसकी बराबरी आज तक
कोई नहीं कर पा रहा।
प्रभास के लुक पर भी नेगेटिव कमेंट्स
प्रभास का मूछ वाला लुक भी कई लोगों को पसंद नहीं आया। इसकी तुलना पुरानी
फिल्मों और सीरियल के रावण से की गई है। वीएफएक्स को लेकर भी नेगेटिव
कमेंट्स दिख रहे हैं। खासतौर पर रावण के दस सिर वाला सीन काफी ट्रोल हो रहा
है।