Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


गुजरात में पोर्ट बंद कर दिए, उड़ानें एवं ट्रेनों का परिचालन रोक

  नई दिल्ली। असल बात न्यूज़।।     Cyclone Biparjoy । दक्षिण-मध्य अरब सागर से उठा बिपरजॉय तूफान 16 जून को गुजरात में लैंडफाल के बाद अब राजस्...

Also Read

 नई दिल्ली।

असल बात न्यूज़।।    

Cyclone Biparjoy । दक्षिण-मध्य अरब सागर से उठा बिपरजॉय तूफान 16 जून को गुजरात में लैंडफाल के बाद अब राजस्थान की ओर तेजी से बढ़ रहा है। गुजरात में बिपरजॉय ने 940 गांवों को प्रभावित किया है। तूफान की चपेट में आने से दो लोगों की मौत की सूचना है। मौसम विभाग के अनुसार बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के कारण कई राज्यों में मौसम प्रभावित हुआ है। इस चक्रवाती तूफान के कारण राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी बारिश होगी।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा है कि चक्रवात बिपरजॉय उत्तर पूर्व की ओर मूव किया और जखाऊ बंदरगाह, गुजरात के करीब पाकिस्तान तट से सटे सौराष्ट्र-कच्छ को पार किया। चक्रवात अब समुद्र से जमीन की ओर बढ़ गया है और सौराष्ट्र-कच्छ की ओर केंद्रित है। चक्रवाती तूफान प्रचंड गंभीर चक्रवाती तूफान की श्रेणी में बदल गया है। 16 जून की शाम को चक्रवाती तूफान डिप्रेशन में बदल जाएगा। महापात्र ने कहा कि गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज 2:30 बजे नलिया से 30 किमी उत्तर में सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र पर केंद्रित था। इसके उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और 16 जून की सुबह तक चक्रवाती तूफान के कमजोर पड़ने और उसी शाम तक दक्षिण राजस्थान में चक्रवात के डिप्रेशन में जाने की उम्मीद है।

99 ट्रेनें निरस्त, रेल मंत्री ने की समीक्षा

चक्रवाती तूफान के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इधर दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चक्रवात बिपरजॉय को लेकर अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। फिलहाल गुजरात में पोर्ट बंद कर दिए गए हैं। उड़ानें एवं ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। पश्चिम रेलवे ने लगभग 99 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है।

गुजरात के 45 गांवों में बिजली व्यवस्था प्रभावित

गुजरात के मोरबी में बिजली व्यवस्था सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। बिजली विभाग के आला अधिकारियों के मुताबिक तेज हवाओं से बिजली के तार और खंभे टूट गए, जिससे मलिया तहसील के 45 गांवों में बिजली नहीं थी, जिसमें से 9 गांवों में बिजली बहाल करने का काम चल रहा है बाकी गांवों में हमने बिजली बहाल कर दी है। गुजरात के राहत आयुक्त आलोक पांडे ने बताया कि चक्रवाती तूफान फिलहाल कच्छ-पाकिस्तान सीमा को टच कर रहा है और हवा की औसत गति 78 किमी प्रति घंटा रही। कई जगहों पर बिजली के खंभे उखड़ने से बिजली नहीं रही। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार तूफान कल दक्षिणी राजस्थान पहुंचेगा और वहां पर बारिश होगी। निचले इलाकों में लोगों को अलर्ट कर दिया गया है, बाढ़ आने के आसार हैं। आज गुजरात में बारिश होने की संभावना है जिसमें कच्छ, पाटन, बनासकांठा में ज्यादा बारिश होगी।