रायपुर । असल बात न्यूज़।। 00 crime reporter . राजधानी रायपुर में तलवार चाकू लहराने की घटनाएं तो रोज हो रही हैं आज गोली चलने ...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
00 crime reporter.
राजधानी रायपुर में तलवार चाकू लहराने की घटनाएं तो रोज हो रही हैं आज गोली चलने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह गोली फ्लैट की खिड़की में आकर लगी है। गोली चलने से कोई घायल तो नहीं हुआ है लेकिन पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। तमाम हालातों को देखकर लग रहा है कि राज्य में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है यहां के हालात और अधिक संवेदनशील होते जा रहे हैं। अस्त्र शस्त्र जमा करने की होड़ सी लगी दिख रही है।
पुलिस तथा स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना VIP करिश्मा अपार्टमेंट की है। जिसमे वहां के पाँचवीं मंज़िल के एक फ्लैट की खिड़की में एक गोली लगी है। किसी को चोट नहीं आयी है। यह फ्लैट विजय पांडेय का है जो कि एक प्राइवेट फर्म में अकाउंटेंट का काम करते हैं। घर की खिड़की पर गोली आग लगने से उनके परिवार के सभी सदस्य तथा आसपास के लोग दहशत में आ गए।
इसकी जांच की जा रही है कि यह गोली चलाने वाला कौन है और किस बंदूक से गोली चलाई गई है। जांच के विभिन्न टीमें घटनास्थल पर तुरंत पहुंच i हैं। घटना का फिलहाल अभी तक कोई कारण सामने नहीं आया है। जांच टीम विभिन्न एंगल के साथ, इस मामले में इसकी भी जांच कर रही है कि यह बाहर से किसी के द्वारा किया गया एक्सीडेंटल फ़ायर है या किसी को डराने के लिए किया गया टार्गेटेड फ़ायर है, अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस और बैलिस्टिक एक्सपर्ट द्वारा जाँच की जा रही है।