👉 * पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में आज सुबह-सुबह 4:00 बजे से तालपुरी इंटरनेशन के परिजात कालोनी में संदिग्ध गतिवि...
👉 *पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में आज सुबह-सुबह 4:00 बजे से तालपुरी इंटरनेशन के परिजात कालोनी में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत मिलने के बाद की गई कार्यवाही
👉 *इंटरनेशनल कॉलोनी के परिजात में चेकिंग के दौरान कई संदिग्धों की जांच जारी
👉🏻 *जांच के दौरान थाना सुपेला के धारा 420 में फरार आरोपिया ज्योति सोनी परिजात फ्लैट से पकड़ाई
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी में संदिग्ध गतिविधियों के चलने की लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद जिला पुलिस ने आज यहां सुबह, एकदम तड़के बड़ी कार्रवाई की है। आठ राजपत्रित अधिकारियों, 15 थाना प्रभारी और 100 से अधिक जवानों की टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई। इस दौरान 14 लावारिस वाहन, 25 संदेही और 7 संदेहास्पद महिलाएं पकड़ी गई हैं। वाहनों के मालिक का पता नहीं चला जिसके बाद उसे थाने लाया गया। धारा 420 के अपराध की एक महिला आरोपी को भी वही पकड़ा गया है।
रविवार का दिन इंटरनेशनल कॉलोनी तालपुरी के लोगों के लिए एक तरह से सुकून भरा संदेश लेकर आया।जिला पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव के निर्देशन में यहां लगातार मिल रही शिकायतों पर जांच कार्यवाही की गई। दुर्ग पुलिस के 8 राजपत्रित अधिकारी, 15 थाना प्रभारी एवम 100 से अधिक जवानों ने अल सुबह 4 बजे से इंटरनेशन कालोनी के परिजात फ्लैट में जांच कार्यवाही की। जिसमे समस्त दल बल के साथ सभी फ्लैट में सूक्ष्मता से जांच की गई, जांच के दौरान कई संदिग्ध जो बिना आईडी के एवं बिना थाने में सूचना दिए किराए में रह रहे थे जिनके जांच थाना भिलाई नगर के द्वारा की जा रही है एवं अन्य संदिग्धों को पकड़ कर थाना भिलाई नगर में लाया गया है। जांच में कई वाहन ऐसे भी पाए गए हैं जिनका मालिक का अता पता नहीं लगा है उन संदिग्ध वाहन को भी जप्त कर थाने में लाया गया है। जिसमे कार्यवाही जारी है।
जांच के दौरान थाना सुपेला की आरोपियों ज्योति सोनी को पारिजात के फ्लैट में पूछताछ के दौरान पकड़ा गया है जो कि धारा 420 के मामले में फरार चल रही थी और लुक छुप कर अपना पता बदल कर रह रही थी। जिसको थाना सुपेला में लाकर पूछताछ कर अग्रिम जांच कर कार्यवाही किया जा रहा है।
उपरोक्त जांच में 25 संदेहियो, 07 संदेहास्पद महिलाओं की जांच जारी है, जांच उपरांत कार्यवाही की जावेगी। उपरोक्त कार्यवाही में 14 लावारिस वाहन भी बरामद किए गए हैं जिनके चोरी होने की संभावना है जिसकी पतासाजी की जा रही है।