Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


राजस्व अधिकारी और थानेदार संयुक्त रूप से करेंगे क्षेत्रों का भ्रमण

  संवेदनशील ग्राम पंचायतों पर रखें कड़ी नजर-कलेक्टर  सोशल मीडिया में प्रसारित होने वाली सभी खबरों, वीडियों, फोटो सहित संदेश का मॉनिटरिंग कर...

Also Read

 संवेदनशील ग्राम पंचायतों पर रखें कड़ी नजर-कलेक्टर 

सोशल मीडिया में प्रसारित होने वाली सभी खबरों, वीडियों, फोटो सहित संदेश का मॉनिटरिंग करें-एसपी

कवर्धा, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की प्रारंभिक समीक्षा की गई। बैठक में तहसील एवं थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले एक-एक ग्राम पंचायतों की समीक्षा की गई और वहां की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा हुई। संवेदनशील ग्राम पंचायतों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। बैठक में डीएफओ श्री चूड़ामणि सिंह, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, सुश्री दिप्ती गौते सहित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन गतिविधियों की तैयारियां शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी बेहतर समन्वय और टीम भावना के साथ फील्ड पर काम करें। अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों और आश्रित ग्रामों का सघन भ्रमण करें। गांवों की कानून व्यवस्था एवं शांति की स्थिति का जायजा लें। गांवों में अपना संपर्क बढ़ाएं और सूचना तंत्र को और अधिक प्रभावशाली और मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी ग्रामीणों से संवाद स्थापित करें और गांवों की जन हित से जुड़ी समस्याओं से अवगत हो और पूरी संवेदनशीलता के साथ समस्याओं का निराकरण करें।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि हमे अपना सूचना तंत्र को और मजबूत बनाने की आवश्यकता है। अधिकारी-कर्मचारी अपने सिविल सेवा आचरण का पालन करें और ग्रामीणों से अपना संपर्क बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों के बहु प्रचारित व्हाट्अप गु्रप, सोशल मीडिया में प्रसारित होने वाली सभी खबरों, विडियों, फोटो सहित संदेशों का मॉनिटरिंग करने की जरूरत है। अगर सोशल मीडिया में भ्रामक और शांति व्यवस्था को भंग करने वाले खबरों, विडियों, फोटो सहित संदेश वायरल हो रही है तो इसकी तत्काल जानकारी उच्च कार्यालय को दे। क्षेत्र में घटित होने वाले घटनाओं की जानकारी रखे और उनका अपने स्तर पर तत्काल समाधान करें।