अगर आप शॉर्ट वीडियो (Short Video) बनाने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके काम की है. अब आप यूट्यूब (Youtube) पर शॉर्ट वीडियो बनाकर महीने के लाख...
अगर आप शॉर्ट वीडियो (Short Video) बनाने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके काम की है. अब आप यूट्यूब (Youtube) पर शॉर्ट वीडियो बनाकर महीने के लाखों रुपये तक कमा सकते हैं. दरअसल, यूट्यूब अपने शॉर्ट्स प्लेटफॉर्म के विस्तार के तहत क्रिएटर्स (Creators) को कमाई का मौका दे रहा है. यूट्यूब शॉर्ट्स सितंबर 2020 में लॉन्च हुआ था. 3 साल से भी कम समय में इसने 10 ट्रिलियन व्यूज की उपलब्धि हासिल कर ली है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे इस प्लेटफॉर्म से पैसा कमा सकते हैं.
कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेंट से बचें
You tube शॉर्ट्स पर कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेंट अपलोड करना वीडियो की कमाई को रोक सकता है, अगर आपके वीडियो में लगातार कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेंट जा रहा है तो इस बात की काफी संभावना है कि आपका वीडियो मॉनिटाइज ना हो. अगर मॉनिटाइजेशन नहीं होता है तो आप कमाई नहीं कर सकते हैं. ऐसे में किसी भी तरह के कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेंट से आपको बचना चाहिए.
ज्यादा से ज्यादा क्रिएटर्स को जोड़ने की कोशिश
रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब ने Youtube Shorts के लिए करीब 748.71 करोड़ रुपये का फंड 2021-2022 के लिए जुटाया है. यह फंड इस प्लेटफॉर्म के विस्तार के लिए ही है. ऐसे में कोई भी क्रिएटर्स शॉर्ट्स वीडियो (Shorts Video) बनाकर इस फंड का हिस्सा बनकर रुपये कमा सकता है. यूट्यूब हर महीने ऐसे शॉर्ट्स क्रिएटर्स से संपर्क कर रहा है जिनके कंटेंट (Content) पर अच्छे व्यूज आते हैं और उनके चैनल पर लोगों की इंगेजमेंट भी ज्यादा है.
वीडियो टाइमिंग का रखें विशेष ध्यान
अगर आप वीडियो टाइमिंग का ध्यान नहीं रखते हैं तो ऐसा मत करें, आप वीडियो शॉर्ट्स से अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो हमेशा 60 सेकेंड्स का ही वीडियो बनाएं. इससे कम टाइमिंग में आपको अच्छी रीच नहीं मिलती है.
ये शर्तें करनी होगी पूरी
इस पर रुपये कमाने की शुरुआत से पहले आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं. यूट्यूब पॉलिसी (Youtube Policy) के तहत क्रिएटर्स की उम्र अगर 13 से 18 साल के बीच है तो आपके पास पैरेंट्स या फिर गार्जियन का एक्सेप्ट टर्म्स होना जरूरी है. इसके बाद आपको चैनल से AdSense Account को भी लिंक करना पड़ता है. आपके चैनल पर 180 दिनों के अंदर कम से कम एक शॉर्ट वीडियो अपलोड होना जरूरी है.
वीडियो रोजाना करें पोस्ट
YouTube शॉर्ट्स का एक सबसे जरूरी नियम ये है कि इस पर आप जो भी वीडियो डालते हैं उन्हें रेगुलर ही रखें, ऐसा इसलिए है क्योंकि वीडियो अगर रेगुलर नहीं रहेंगे तो आपका इंगेजमेंट कम होता जाता है और यूजर्स आपके चैनल और वीडियो से जुड़ नहीं पाते हैं.