भिलाई। असल बात न्यूज़।। मानव जाति का अस्तित्व वृक्षों पर ही निर्भर करता है तथा पर्यावरण वृक्षों के द्वारा ही स्वच्छ होता है। पर्यावरण क...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
मानव जाति का अस्तित्व वृक्षों पर ही निर्भर करता है तथा पर्यावरण वृक्षों के द्वारा ही स्वच्छ होता है। पर्यावरण को सुरक्षित और मानव जीवन को संतुलित बनाने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है।
एनएसएस बीआईटी दुर्ग द्वारा वृक्षारोपण तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने हेतु एक जुलाई को " ट्री प्लांटेशन ड्राइव" का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण अभियान के तहत निर्धारित सुबह 11 बजे स्वयंसेवको व हॉर्टीकल्चर टीम द्वारा पौधे लगाए गए, जिसमें हॉर्टीकल्चर टीम ने पौधों व अन्य वस्तुओं द्वारा सहायता की । एनएसएस स्वयंसेवको , संकाय सदस्यो तथा हॉर्टीकल्चर टीम एवं श्री नंद कुमार पांडे की सहायता व योगदान से पौधे लगाए गए। सभी द्वारा वृक्षारोपण कर कार्यक्रम के उद्देश्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया और वृक्षों व स्वच्छ पर्यावरण के बीच महत्वपूर्ण संबंध को समझाने का प्रयास किया।
वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, और उनका पालन पोषण हमारी जिम्मेदारी हैं। जिस तरह वृक्ष हमारे लिए ज़रूरी है उसी तरह हम भी उनके पालन पोषण लिए ज़रूरी हैं। इसलिए वृक्षा रोपण बहुत ज़रूरी हैं। एनएसएस स्वयंसेवको द्वारा सराहनीय व प्रेरणादायी कार्य किया गया।
वृक्षा रोपण का आयोजन एनएसएस बीआईटी दुर्ग के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शबाना नाज़ सिद्धीकी और अभिजीत लाल के निर्देशन में किया गया। स्वयं सेवकों ने वृक्षा रोपण अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे उत्साह के साथ कार्य किया।