Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दुर्ग –भिलाई नगर के बीच रोड ओवर ब्रिज पर गार्डर launching, 17 से 20 जुलाई तक कई ट्रेनें रद्द रहेगी और कई ट्रेनें देर से चलेंगी

  बिलासपुर, रायपुर। असल बात न्यूज़।।                 रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मण्डल के अंतर्...

Also Read

 

बिलासपुर, रायपुर।

असल बात न्यूज़।।

               रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मण्डल के अंतर्गत दुर्ग –भिलाई नगर के बीच रोड ओवर ब्रिज पर गार्डर लौंचिंग का कार्य किया जाएगा।दुर्ग –भिलाई नगर के बीच रोड ओवर  ब्रिज का निर्माण कार्य ब्लॉक लेकर किया जायेगा।इस कार्य के चलते  17 एवं 19 जुलाई के लिए कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कई ट्रेनें जैसे चलेंगी।                 

                     इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है,  जिसकी जानकारी इस प्रकार है :- 

    *रद्द होने वाली गाडियां*:-

1. दिनांक 17 एवं 20 जुलाई, 2023 को रायपुर  से चलने वाली 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।

2. दिनांक 17 एवं 20 जुलाई, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।

3. दिनांक 17 एवं 20 जुलाई, 2023 को डोंगरगढ़  से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।

4. दिनांक 17 एवं 20 जुलाई, 2023 को डोंगरगढ़  से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।

5. दिनांक 16 एवं 19 जुलाई, 2023 को गेवरा रोड से चलने वाली 18239 गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस  रद्द रहेगी  ।

6. दिनांक 16 एवं 19 जुलाई, 2023 को टाटा नगर  से चलने वाली 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।

7. दिनांक 16 एवं 19 जुलाई, 2023 को इतवारी  से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।

8. दिनांक 17 एवं 20 जुलाई, 2023 को इतवारी  से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।

9. दिनांक 16 एवं 19 जुलाई, 2023 को रायपुर  से चलने वाली 08729 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।

*देरी से रवाना होने वाली गाडियां*:-

10. दिनांक 16 जुलाई, 2023 को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई- हावड़ा एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।

11. दिनांक 16 जुलाई, 2023 को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।

12. दिनांक 16 जुलाई, 2023 को साईनगर शिरडी से चलने वाली 20858 साईनगर शिरडी-पूरी एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।

13. दिनांक 17 जुलाई, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर बिहार साउथ बिहार  एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।

14. दिनांक 16 जुलाई, 2023 को बीकानेर से चलने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।

15. दिनांक 16 जुलाई, 2023 को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई –हावड़ा एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।

16. दिनांक 15 जुलाई, 2023 को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।

17. दिनांक 17 जुलाई, 2023 को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगूढ   पैसेंजर स्पेशल 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।

*परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां*:-

1. दिनांक 16 एवं 19 जुलाई, 2023 को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौनपुर –जबलपुर-कटनी होकर चलेगी ।