Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय,भिलाई में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक दिवसीय व्याख्यान

भिलाई । असल बात न्यूज़।।       छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय,भिलाई के युटीडी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक दिवसीय व्याख्...

Also Read

भिलाई ।

असल बात न्यूज़।।    

 छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय,भिलाई के युटीडी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में दैनिक जीवन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मानवीय गतिविधियों में हो रही सुविधाओं,इंटरनेट ऑफ मेडिकल थिंग्स और इंडस्ट्रियल इंटरनेट थिंग्स जैसे कई क्षेत्रों में व्यापक चर्चा हुई।

 विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के निदेशक के द्वारा वेस्ट फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अमिताभ मिश्रा के स्वागत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। व्याख्यान में निदेशक प्रो. पी.के. घोष ने  दैनिक जीवन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मानवीय गतिविधियों की सुविधाओं में हो रही बढ़ोतरी पर प्रकाश डाला।  उन्होंने प्रतिभागी छात्रों को कार्यक्रम में ध्यानपूर्वक भाग लेने और अपने संदेह पूछने के लिए प्रेरित किया।

 फ्लोरिड यूनिवर्सिटी के एआई उपकरणों से लैस सर्वसुविधायुक्त परिसर के स्लाइड शो के बाद प्रोफेसर अमिताभ मिश्रा ने सेंसर हमारे दैनिक जीवन में कैसे लागू होते हैं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इंटरनेट ऑफ मेडिकल थिंग्स और इंडस्ट्रियल इंटरनेट थिंग्स जैसे कई क्षेत्रों को आसान शब्दों में व्याख्या करते हुए संवेदन तकनीकों की घटनाओं की बारिकियों को बताया। उन्होंने छात्रों के लिए उपयोगी यूएसए में उच्च अध्ययन और कुछ इंटर्नशिप कार्यक्रम के बारे में वृहद जानकारी दी। 

 उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया और बतलाया कि उन्हें भी अपने जीवन में असफलता का सामना करना पड़ा, लेकिन रास्ते के कुछ पत्थर उनकी सफलता की राह नहीं रोक सके। उन्होंने उल्लेख किया कि कार्यक्रम में वे एआई के सभी पहलुओं को कवर नहीं कर सके लेकिन वे ईमेल और सोशल मीडिया पर आगे के मार्गदर्शन के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। 

इस कार्यक्रम का आयोजन आईआईसी के तहत हुआ जिसमें बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के छात्रों एवं प्राध्यापकों ने भाग लिया।