Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


बच्चों को उकसाया गया कि पत्थर मारने से बजता है सायरन इसलिए उन लोगों ने वंदे मातरम एक्सप्रेस पर मारा पत्थर, सात नाबालिक पकड़े गए

रायपुर। असल बात न्यूज़।।      नागपुर बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में पिछले 14जुलाई को तिल्दा स्टेशन के समीप पत्थर फेंकने की घटना का।खुलासा ...

Also Read

रायपुर।

असल बात न्यूज़।।   

 नागपुर बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में पिछले 14जुलाई को तिल्दा स्टेशन के समीप पत्थर फेंकने की घटना का।खुलासा हो गया है।इस मामले में सात नाबालिक लड़कों को पकड़ा गया है। से वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच नंबर C3 के 50,51, 52 सीट नंबर के बगल वाले कांच की खिड़की क्षतिग्रस्त हुई थी इस घटना की जांच करने पर घटना की पुष्टि हुई और रेल पर यात्रा करने वालो की जान को आसन्न खतरा उत्पन्न किया जाना पाया गया अतः रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भाटापारा में अपराध क्रमांक 2036/23 धारा 153 रेल अधिनियम दिनांक 14.07.2023 पंजीबद्ध किया गया ।


       इसी पतासाजी और सुरागरसी के अंतर्गत सीसीटीवी के फुटेज और मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 18.07.2023 को 7 नाबालिक को तिल्दा बस्ती से पकड़ा गया एवं पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि दिनांक 14.07.2023 को शाम के समय वे सभी लोग गुलेल लेकर कबूतर मारने के लिए साथ साथ तिल्दा रेलवे पूर्वी यार्ड के आस पास घूम रहे थे और किसी से यह सुने थे कि वंदे भारत एक्सप्रेस में पत्थर लगने से सायरन की आवाज बजती है इस अंदेशे से सभी लोगों ने पत्थर उठा लिया और वंदे भारत के गुजरने के समय तकरीबन 18:31 बजे उस पर पत्थर फेंके जिसमें से एक पत्थर C3 कोच के सीट नंबर 50 51 52 के बाजू वाली खिड़की पर लगा उसकी आवाज सुनकर सभी नाबालिक वहां से भाग गए थे आज दिनांक 18.07.2023 को सभी विधि का उल्लंघन करने वाले 7 बालकों को विधिवत कार्यवाही करते हुए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भाटापारा के अपराध क्रमांक 2036/23 धारा 153 रेल अधिनियम दिनाँक 14.07.2023 के मामले में गिरफ्तार किया गया एवं माननीय किशोर न्याय बोर्ड माना रायपुर छ ग में प्रस्तुत किया गया है l