भिलाई। असल बात न्यूज़।। प्रति वर्ष तीन जुलाई को सेंट थॉमस डे के रूप में मनाया जाता है। उनकी याद में सेंट थॉमस भिलाई मे सुबह 7:00 बजे ...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
प्रति वर्ष तीन जुलाई को सेंट थॉमस डे के रूप में मनाया जाता है। उनकी याद में सेंट थॉमस भिलाई मे सुबह 7:00 बजे प्रार्थना इसके उपरांत पवित्र बलिदान एवं प्रार्थना रैली कॉलेज के मुख्य द्वार पर स्थित श्राइन तक निकाली गई जिसमें टीचिंग नॉन टीचिंग स्टाफ हॉस्टल के छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
सेंट थॉमस डे पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की प्रार्थना से हुई उपरांत मुख्य अतिथि रेवरेंट फादर जैकब थॉमस एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन को पुष्प देखकर उनका स्वागत किया गया | महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी का स्वागत किया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेवरेंट फादर जैकब थॉमस ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं गुरु के महत्व के साथ ही महान व्यक्तित्व के संदर्भ में विचार रखते हुए सभी को आशीर्वाद दिया | सहायक प्राध्यापक बॉटनी विभाग से डॉ.सुरुचि पारखे द्वारा विषय से संबंधित विचार व्यक्त किए गए| इस अवसर पर वृत्तचित्र की प्रस्तुति दी गयी।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष एवं सहायक प्राध्यापक शिक्षा से कैप्टन डॉ सुरेखा जवादे और धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. सुजाता कोल्हे द्वारा दिया गया | इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त विभाग के विभागाध्यक्ष टीचिंग नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित थे|