Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


राजनांदगांव-कलमना में होगा तीसरी लाइन का काम,गाड़ियां 22 से 25 जुलाई तक रहेंगी रद्द

नॉनइंटरलॉकिंग काम के चलते रेल यात्रियों को होगी परेशानी बिलासपुर.   नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड में तीसरी लाइन को जोड़ने और...

Also Read

नॉनइंटरलॉकिंग काम के चलते रेल यात्रियों को होगी परेशानी
बिलासपुर.  
नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड में तीसरी लाइन को जोड़ने और नॉनइंटरलॉकिंग के चलते छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से होकर महाराष्ट्र जाने वाली 17 गाड़ियों को कैंसिल कर दिया है। रेलवे ने इस असुविधा के लिए यात्रियों से खेद जताया है। नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच तीसरी लाइन का काम चल रहा है। इसके तहत कामटी रेलवे स्टेशन से तीसरी लाइन को जोड़ा जा रहा है। 22 से 25 जुलाई तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा, जिसके कारण इस रूट की कुछ गाड़ियां प्रभावित होंगी।

17 से 19 जुलाई तक कैंसिल थी गाड़ियां


इससे पहले रेलवे प्रशासन ने विकास कार्य के बहाने दुर्ग-भिलाई नगर के बीच ओवरब्रिज पर 17 और 19 जुलाई को गर्डर लॉन्चिंग का काम किया था, जिसके कारण मेगा ब्लॉक किया गया था। इस दौरान इस रूट की 9 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। वहीं कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने की व्यवस्था की थी और कुछ गाड़ियों को घंटों रोक दी गई थी। विकास काम के चलते लगातार यात्रियों को परेशानी हो रही है, जिसका रेलवे के पास कोई विकल्प नहीं है।

रद्द होने वाली गाड़ियां


  • 22 से 25 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08756 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 22 से 25 जुलाई तक रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 22 से 25 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08754 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 22 से 25 जुलाई तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 22 से 24 जुलाई तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 22 से 24 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 22 से 24 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 23 से 25 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 22 से 25 जुलाई को रायपुर से छूटने वाली 08767 रायपुर-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 22 से 25 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 08768 इतवारी-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 22 से 25 जुलाई को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 22 से 25 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 22 से 25 जुलाई को बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 22 से 25 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 08714 इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 22 से 25 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08716 इतवारी-गोंदिया-बालाघाट पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 22 से 25 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 22 से 24 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।