भिलाई। असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई में शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं आईक्यूएसी द्वारा लायन क्लब भिला...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई में शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं आईक्यूएसी द्वारा लायन क्लब भिलाई इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष लायन क्लब भिलाई इंटरनेशनल के अनिल अग्रवाल थे।
सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रशासक डॉ जोशी वर्गीस ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए महाविद्यालय द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षों का महत्व बताया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनिल अग्रवाल ने महाविद्यालय को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए अपनी शुभकामनायें दी| लायन क्लब भिलाई इंटरनेशनल के अध्यक्ष श्री अभिषेक अग्रवाल ने क्लब द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी| इस अवसर पर उपस्थित अतिथि, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा अन्य प्राध्यापकों द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे लगाए गए।
इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ अनुपमा गंगराड़े ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री महेंद्र इखार ने दिया| इस अवसर पर आईक्यूएसी संयोजक डॉ देबजानी मुख़र्जी , राष्ट्रीय सेवा योजना के सह-संयोजक डॉ मजू जॉय, खेल अधिकारी श्री कैलाश नारायण वर्मा एवं सभी विभागों के प्राध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।