कोरिया. जवाहर नवोदय विद्यालय बैकुण्ठपुर के प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा ली जाएगी, इस हेतु न...
कोरिया.
जवाहर नवोदय विद्यालय बैकुण्ठपुर के प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा ली जाएगी, इस हेतु निःशुल्क ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 निर्धारित है तथा परीक्षा की तिथि 20 जनवरी 2024 है। कोरिया तथा मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर जिले के ऐसे निवासी छात्र-छात्राएं जो इसी जिले में सत्र 2023-24 में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत हैं, और जिनका जन्म तिथि 01 मई 2021 से 31 जुलाई 2014 के बीच हो। वे आवेदन हेतु पात्र होंगे। उन्होनें बताया है कि अभ्यर्थी का निवास प्रमाण पत्र कोरिया एवं एमसीबी जिले का होना चाहिए और उसे कक्षा 5वीं की पढ़ाई भी कोरिया एवं एमसीबी जिले से करना अनिवार्य है। आवेदन के लिए अभ्यर्थी का आधार नम्बर अनिवार्य है तथा अभ्यर्थी के आधार कार्ड में पता कोरिया एवं एमसीबी जिले का होना चाहिए। आधार कार्ड न होने की स्थिति में उसी जिले का निवास प्रमाण पत्र अपलोड करके फार्म भरा जा सकता है। उन्होनें बताया कि आवेदन वेबसाइट www.navodaya.gov.in और लिंक https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ के द्वारा कर सकते हैं। आवेदन संबंधी किसी भी प्रकार की सहायता हेतु सहायता केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय केनापारा से सम्पर्क किया जा सकता है, सहायता हेतु दिए गए नम्बरों +91-7987741838, +91-9999311930, +91-9934648130 पर भी संपर्क किया जा सकता है।