Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे, अधिकृत कार्यक्रम जारी, बहुत कुछ मिलने जा रहा है छत्तीसगढ़ को

  PM to dedicate and lay foundation stone of projects worth around Rs 7500 crores in Raipur In a major push to infrastructure development, P...

Also Read

 

PM to dedicate and lay foundation stone of projects worth around Rs 7500 crores in Raipur

In a major push to infrastructure development, PM to dedicate and lay foundation stone for five National Highway projects in Chhattisgarh


नई दिल्ली, छत्तीसगढ़।

असल बात न्यूज़।।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 7 जुलाई को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ आगमन का अधिकृत कार्यक्रम जारी हो गया है। वे यहां विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और करोड़ों रुपए की परियोजनाओ की आधारशिला रखेंगे 

रायपुर में पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां छत्तीसगढ़ में अपने दौरे के दौरान देश में बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने के लिए,  लगभग 6,400 करोड़.रु की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित और कई विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे। जो परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी उनमें जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायपुर से कोडेबोड़ खंड की 33 किमी लंबी 4-लेनिंग शामिल है। पर्यटन को बढ़ावा देने के अलावा, यह खंड जगदलपुर के पास इस्पात संयंत्रों के कच्चे माल, तैयार उत्पादों की आवाजाही के लिए अभिन्न अंग है और लौह अयस्क समृद्ध क्षेत्रों को कनेक्टिविटी प्रदान करता है। प्रधानमंत्री एनएच-130 के बिलासपुर से अंबिकापुर खंड के 53 किलोमीटर लंबे 4-लेन बिलासपुर-पथरापाली खंड को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह उत्तर प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद करेगा और आसपास के क्षेत्रों में कोयला खदानों को कनेक्टिविटी प्रदान करके कोयले की आवाजाही को बढ़ावा देगा।

प्रधानमंत्री 6-लेन ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ खंड के लिए तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें एनएच 130 सीडी पर 43 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले झांकी-सरगी खंड का विकास शामिल है; एनएच 130 सीडी पर 57 किलोमीटर लंबा छह लेन वाला सरगी-बसनवाही खंड; और NH-130 CD का 25 किमी लंबा छह लेन वाला बसनवाही-मारंगपुरी खंड। उदंती वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में अप्रतिबंधित वन्यजीव आंदोलन के लिए 27 जानवरों के रास्ते और 17 बंदर छतरियों के साथ 2.8 किलोमीटर लंबी 6-लेन सुरंग एक प्रमुख घटक है। इन परियोजनाओं से धमतरी में चावल मिलों और कांकेर में बॉक्साइट समृद्ध क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और कोंडागांव में हस्तशिल्प उद्योग को भी लाभ होगा। कुल मिलाकर, ये परियोजनाएं क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को प्रमुखता देंगी।

प्रधानमंत्री 103 किलोमीटर लंबी रायपुर-खरियार रोड रेल लाइन के दोहरीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जो रुपये की लागत से पूरा किया गया है। 750 करोड़. इससे छत्तीसगढ़ में उद्योगों के लिए बंदरगाहों से कोयला, इस्पात, उर्वरक और अन्य वस्तुओं का परिवहन आसान हो जाएगा। वह केवटी-अंतागढ़ को जोड़ने वाली 17 किमी लंबी नई रेलवे लाइन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। की लागत से विकसित किया गया। 290 करोड़ रुपये की लागत वाली नई रेलवे लाइन भिलाई स्टील प्लांट को दल्ली राजहरा और रावघाट क्षेत्रों की लौह अयस्क खदानों से कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और घने जंगलों से गुजरते हुए दक्षिणी छत्तीसगढ़ के दूरदराज के इलाकों को जोड़ेगी।

प्रधानमंत्री कोरबा में 130 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 60 हजार मीट्रिक टन प्रति वर्ष की क्षमता वाले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बॉटलिंग प्लांट को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के तहत लाभार्थियों को 75 लाख कार्डों के वितरण की भी शुरुआत करेंगे। 



  • .............


    असल बात न्यूज़

    खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

    सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

    मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता