Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


हरिहर ऑक्सीजॉन परिक्षेत्र में पौधारोपण

बिलासपुर ।    रविवार जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने हरिहर ऑक्सीजॉन परिक्षेत्र में पौधारोपण कर पर्यावरण संतुलन में अपनी सहभागिता दर्...

Also Read

बिलासपुर । 

 रविवार जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने हरिहर ऑक्सीजॉन परिक्षेत्र में पौधारोपण


कर पर्यावरण संतुलन में अपनी सहभागिता दर्ज किये । बिलासपुर.जिला के अरपा साईड सेंदरी रोड में स्थित हरिहर ऑक्सिजोन वृक्षारोपण समिति के गत तीन वर्ष में अथक लगन व मेहनत से सात सौ पेड़ पौधों का उद्यान परिक्षेत्र बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह पहुंच कर सभी कार्यकर्ताओं से मिलते हुए वृक्षारोपण अभियान एवं निजात अभियान पर चर्चा करते हुए कहा की यह उद्यान परिक्षेत्र बहुत ही अच्छा है साथ ही इस उद्यान परिक्षेत्र में सहयोग करने वाले तमाम सदस्यो का जोश देखकर मुझे बड़ी प्रसन्नता हुई । यहां का वातारण देख वाकई बहुत अच्छा लगा इसके पश्चात हरिहर ऑक्सीजॉन वृक्षारोपण समिति के संयोजक भुवन वर्मा ने संतोष कुमार सिंह का हार्दिक स्वागत अभिनंदन करते हुए परी क्षेत्र में अब तक हुए पौधरोपण एवं विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी । हरिहर ऑक्सीजॉन परिक्षेत्र में अंचल के अनेक सामाजिक सेवा पर्यावरण से सरोकार संगठनों का विशिष्ट योगदान है । जहां सेवाभावी कार्यकर्ता सदस्यगण अपना निस्वार्थ सेवा एवं सहयोग करते हैं । जिसमें से सक्षम समाज सेवी फाउंडेशन के श्रीमती रेखा मदन मोहन गुल्ला,श्रीमती सेफली निर्मल घोष व गणमान्य सदस्य,श्रीमती नंदनी पाटनवर गायत्री परिवार प्रमुख व सदस्य , डॉ शाजिया अली स्टैंड बाल एसोसिएशन व सदस्य, डीएमवीवी भारतीय महिला शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक सह अध्यक्ष दुलाल मुखर्जी, , आनंद महाडिक शिवाजी उद्यान के सदस्य एवम श्रीमती रंगीया प्रधान करम बगीचा के सदस्य, नवग्रह वाटिका ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान प्रमुख रूप से हैं ।
हरिहर निजात अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले हरीहर निजात फिल्म निर्माता रामानंद तिवारी 'आर्यन' शॉर्ट मूवी के सदस्यगण, हर्वल लाइफ हेल्थ टीम के श्रीमती अपर्णा मसीह शती सभी सदस्यों का पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह से परिचय कराते हुए सयोंजक ने कहा की यह उद्यान परिक्षेत्र में इन सभी के सहयोग से हम सब पौधारोपण सहित पौधों की देखभाल करते हैं । खरपतवार परीक्षेत्र की साफ सफाई,रख रखाव व्यवस्था सहित समस्त पदाधिकारीगण के बीच एक अच्छा रिश्ता कायम रखने में हम सफल रहे है । उपरांत सभी से परिचित होकर संतोष कुमार सिंह ने उद्यान परिक्षेत्र में एक देवपौधा व एक नीम पौधें का रोपण किये । अवसर पर समस्त बिलासपुर जिला वासियों से अपील करते हुए कहा की यह उद्यान परिक्षेत्र बहुत ही अच्छा है और हरिहर ऑक्सिजॉन वृक्षारोपण समिति के कार्य अतिसराहनीय है । इस अभियान से आप भी जुड़े एवं इस अभियान में अपना महती सहयोग दे ताकी हम सब पर्यावरण को संतुलन में अपनी छोटी सी भूमिका निभा पाएंगे | हरीहर ऑक्सिजोन सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि का श्रीफल साल व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया ।डॉ शंकर यादव सहसयोजक ने बताया कि हरिहर उद्यान में रोपण अभियान 30 अगस्त तक जारी रहेगा । वही अतिथि सहित सभी सदस्यों ने हर्बल ग्रीन टी का लुफ्त उठाए साथ ही हरिहर आर्केस्ट्रा ग्रुप सदस्यों द्वारा प्रस्तुत सुमधुर गीतों का भी आनंद लिए उक्त अवसर पर उपरोक्त समाजसेवी संगठनों के सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रही है । आभार किशोर दुबे, नीलेश मशीह ने किया ।