रायपुर। असल बात न्यूज़।। छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा के महत्वपूर्ण त्यौहार "हरेली पर्व"को इस बार अलग अंदाज में धूमधाम से म...
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा के महत्वपूर्ण त्यौहार "हरेली पर्व"को इस बार अलग अंदाज में धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है। कोशिश की जा रही है कि इस दिन प्रत्येक नागरिकों के द्वारा एक पौधे का रोपण जरूर किया जाए। इस कार्यक्रम से आम लोगों को जोड़ने में वन विभाग महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है तथा उसके द्वारा इस दिन गांव,गांव में निशुल्क पौधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी लोगों को प्रोत्साहित करते हुए इस दिन एक पौधा जरूर लगाने की अपील की है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी प्रदेश वासियों से अपील की है कि इस बार हरेली पर एक पौधा जरूर लगाएं। पौधे के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया के माध्यम से हमसे जरूर साझा करें।
*हैश टैग #हरियर_हरेली के साथ*
इस दिन प्रत्येक नागरिक वृक्षारोपण कर सकें इसके लिए वन विभाग द्वारा हरेली तिहार के दिन हर गांव में निःशुल्क पौधा उपलब्ध कराया जाएगा।