सीएम हाउस के बाहर 10वीं के छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन गेट के बाहर रखी किताबें और बैग महासमुंद। स्कूल में शिक्षक नियुक्त किए जाने...
सीएम हाउस के बाहर 10वीं के छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन गेट के बाहर रखी किताबें और बैग
महासमुंद।
स्कूल में शिक्षक नियुक्त किए जाने की मांग को लेकर महासमुंद जिले के अमलोर स्थित हाई स्कूल के विद्यार्थी राजधानी में मुख्यमंत्री निवास पहुंच गए। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास के गेट पर कापी, पेन बस्ता रखकर जल्द से जल्द स्कूल में शिक्षक नियुक्त किए जाने की मांग की। काफी देर तक अपनी मांगों को लेकर नारेबारी करते रहे। अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद विद्यार्थी लौट गए। मामला सिरपुर से लगे ग्राम अमलोर के हाईस्कूल का है। लगभग 60 किलोमीटर दूर से मुख्यमंत्री निवास पहुंचे बच्चों ने बताया कि विद्यार्थियों की संख्या सौ से ज्यादा होने के बाद भी यहां शिक्षक नहीं है। बच्चों का कहना है कि सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे पढ़ाई हो रही है। जिससे उनका कोर्स पूरा नहीं हो पाता। हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी मीता मुखर्जी ने इस बात से इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में जनभागीदारी सहित कुल चार शिक्षकों की व्यवस्था है। बच्चों के मुख्यमंत्री निवास तक पहुंचने की बात पर उन्होंने कहा, अधिकारियों को भेजकर इस मामले की जानकारी लेंगी।
अधिकारियों के सामने जिद पर अड़े बच्चे
अमलोर के हाई स्कूल के बच्चे बस्ता लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंच गए। उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने की जिद की और कहा, जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी वे लोग नहीं जाएंगे। जब सीएम हाउस से आश्वासन मिला कि शिक्षक की व्यवस्था हो जाएगी। तब विद्यार्थी लौटे।