इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने है। यहां पैसों के लिए एक छात्र ने खुद के अपहरण की कहानी रच डाली और दोस्तों से...
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने है। यहां पैसों के लिए एक छात्र ने खुद के अपहरण की कहानी रच डाली और दोस्तों से वीडियो बनवाकर घर वालों से फिरौती की रकम मांगी। लेकिन जब घर वालों ने पुलिस से शिकायत की तो मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। दरअसल, देवास के मुकेश बरोतकर ने 20 जुलाई को विजय नगर में आवेदन देते हुए बताया था कि उसका बेटा बीबीए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई करता है। वह सुबह कोचिंग करने गया था, जहां से किसी ने बेटे आयुष को अगवा कर लिया है। आरोपी आयुष के मोबाइल से कॉल कर उसको छोड़ने के लिए 50 हजार रुपए की फिरौती मांग रहे हैं। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। साथ ही उन्होंने मारपीट का वीडियो भी भेजा है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी अभिषेक आनंद ने एक टीम बनाई। जिसने साइबर सेल की मदद से आयुष को देवास से बरामद किया। लेकिन शक होने पर जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने कबूला कि गर्लफ्रेंड और दोस्त पर खर्च करने के लिए उसने दोस्तों से मिलकर खुद के अपहरण और फिरौती मांगने की कहानी रची थी। इस मामले में पुलिस ने उसके दोस्त गोलू ठाकुर, अंकित मालवीय, सुमित सवालिया और आकाश के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है।