ग्वालियर। एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस बीजेपी लगातार एक दूसरे पर जुबानी हमला कर रहे है। इसी बीच सिंधी समाज को लेकर कमलनाथ ने कहा क...
ग्वालियर। एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस बीजेपी लगातार एक दूसरे पर जुबानी हमला कर रहे है। इसी बीच सिंधी समाज को लेकर कमलनाथ ने कहा कि सिंधी समाज हर समाज के सामाजिक मूल्यों की कद्र करता है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ औऱ कांग्रेस पर तीखा जुबानी हमला किया है।
देश में तोड़ने की राजनीति चल रही है- कमलनाथ
जैसे जैसे विधानसभा नज़दीक आ रहे है वैसे ही गर्माहट बढ़ते जा रही है। इसी बीच पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, सिंधी समाज हर समाज के सामाजिक मूल्यों की कद्र करता है। समाज देश की सांस्कृतिक का प्रतीक, सिंधी समाज ने अपनी संस्कृति विरासत को सहेजा रखा। उन्होंने आगे कहा देश मे तोड़ने की राजनीति चल रही है। मणिपुर,पंजाब, तमिलनाडु सभी जगह देख लीजिए और सोचिए क्या हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा परेशानी बेरोजगारी की है यहां का नौजवान काम मांगता है। सिंधी समाज ने काफी समर्थन बीजेपी को दिया और उन्हें बदले में धोखा मिला। कई आईएएस आईपीएस ने अभी तक सिर्फ बीजेपी की सरकार देखी। वहीं अधिकारियों का रवैया भी खराब था। उन्होंने कहा कि, आपकी ये मांगे पूरी करना मुझे मांग पत्र सौंपा है। उसका पूरा करूंगा, नहीं की तो ये जो प्रति निधी मुझे यहां लेकर आए है उनके कपड़े फाड़ियेगा। कमलनाथ ने कहा कि, मध्यप्रदेश के मतदाता बिकाऊ नहीं, शिवराज जी जूता चप्पल दे रहे हैं। ले लेना लेकिन सब वापस दे देना इन्हें मौका पड़ने पर। उन्होंने कहा मैं शिवराज का पड़ोसी हूं। रोज गाने बजाने की आवाज सुनता हूँ, बैंड बाजे की आवाज सुनता हूँ सरकार इससे नही चलती।
सिंधिया ने किया कमलनाथ पर किया तीखा हमला
कमलनाथ के बयान के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जुबानी हमला करते हुए कहा कि “जिसने समाज को नष्ट किया, समाज के बीच लड़ाई कराई हो, जिसने समाज को बांटा हो, जिसने समाज में नरसंहार किया हो, वह समाज एकता का पाठ पढ़ा रहे हैं”। सिंधिया ने आगे कहा कि, सिंधी समाज हमारे देश का प्रतिष्ठित समाज है। सिंधी समाज के नेताओं ने इस देश का प्रतिनिधित्व किया है। देश के उप प्रधानमंत्री रहे लालकृष्ण आडवाणी ने जीवन भर कांग्रेस के विरुद्ध संघर्ष किया। आज भी भारतीय जनता पार्टी के वे सर्वश्रेष्ठ नेता हैं। हम सब नेता उनको मान सम्मान और श्रद्धा पूर्ण नजर से उनको देखते हैं। कांग्रेस के जेपी नड्डा को पत्र लिखने के मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की चुटकी लेते हुए कहा कि, “15 महीने की सरकार रहने से