बीजापुर: जिला बीजापुर में लगातार मूसलाधार बारिश से बाढ़ एवं आपदा की स्थिति बनी हुई है जिसके कारण बुधवार को सभी स्कूल-आंगनबाड़ियों का एक दिन क...
बीजापुर: जिला बीजापुर में लगातार मूसलाधार बारिश से बाढ़ एवं आपदा की स्थिति बनी हुई है जिसके कारण बुधवार को सभी स्कूल-आंगनबाड़ियों का एक दिन के लिए अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने बाढ़ और आपदा की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग एवं सभी एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी, कोटवार सहित मैदानी अमलो को लगातार बाढ़ की स्थिति पर निगरानी बचाव दल एवं राहत कार्य मुस्तैदी के साथ करने को कहा। वहीं जनसाधारण से अपील करते हुऐ कलेक्टर कटारा ने कहा कि नदी में बाढ़ की स्थिति होने पर नदी पार न करे, अपनी जान जोखिम में डालकर मछली पकड़ने एवं अन्य कारणों से बहते पानी के समीप न जाए, बाढ़ की स्थिति वाले क्षेत्रों में पटवारी, सचिव, कोटवारों को उपस्थित रहकर लोगो मे जागरूकता लाने को कहा गया है। वहीं विभागीय अधिकारी तहसीलदार, पटवारियों को जन-धन की हानि होने पर तत्काल आरबीसी 6-4 के तहत प्रकरण बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया।
कलेक्टर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र चेरपाल के पोजेर नाला का किया निरीक्षण- कलेक्टर कटारा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बीजापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत चेरपाल के पोजेर नाला का निरीक्षण कर ग्रामीणों को नदी-नाला पार नही करने की समझाइस दी। और बाढ़ की स्थिति सहित अन्य बचाव कार्य या बाढ़ संबधी जानकारी एवं सहयोग के लिए जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष में फोन कर संपर्क बनाए रखने को कहा।