Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जिले के जनपद पंचायतों में होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

जगदलपुर, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर और जिला कौशल विकास प्राधिकरण जगदलपुर के सयुंक्त तत...

Also Read


जगदलपुर, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर और जिला कौशल विकास प्राधिकरण जगदलपुर के सयुंक्त तत्वावधान में जिले के जनपद पंचायतों में 3 अगस्त से 11 अगस्त तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। उक्त प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा रिक्त सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के कुल 500 पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। उपसंचालक रोजगार जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार जिले के जनपद पंचायत तोकापाल में 03 अगस्त, जनपद पंचायत दरभा में 04 अगस्त, जनपद पंचायत बास्तानार में 05 अगस्त, जनपद पंचायत बस्तर में 08 अगस्त तथा जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा में 09 अगस्त को प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जायेगा। इसी तरह जनपद पंचायत बकावंड में 10 अगस्त और लाइवलीहुड कॉलेज जगदलपुर में 11 अगस्त को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। प्लेसमेंट कैम्प प्रातः 11 बजे से सांयकाल 05 बजे तक आयोजित की जायेगी। सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाइजर हेतु आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण या उच्चत्तर परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये। कम्प्यूटर उत्तीर्ण, वाहन चालक ड्राइविंग लायसेंसधारी, आईटीआई उत्तीर्ण एवं एनसीसी सर्टिफिकेटधारी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी। शारीरिक योग्यता के तहत ऊंचाई 167.5 सेंटीमीटर, वजन न्यूनतम 55 किलोग्राम और सीना 80 से 85 सेंटीमीटर होना चाहिये। इस प्लेसमेंट कैम्प में बेरोजगारी भत्ता योजना से लाभान्वित युवा भी सम्मिलित हो सकते हैं। भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी समस्त शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी दस्तावेज और पहचान पत्र यथा आधार कार्ड, फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र इत्यादि के साथ नियत तिथि एवं समय पर प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते हैं।