नयी दिल्ली . 20 जुलाई उच्चतम न्यायालय ने एक वायरल वीडियो में दो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ तथा उन्हें नग्न घुमाने की कथित हिंसाग्रस्त मणिपुर ...
नयी दिल्ली.
20 जुलाई उच्चतम न्यायालय ने एक वायरल वीडियो में दो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ तथा उन्हें नग्न घुमाने की कथित हिंसाग्रस्त मणिपुर की घटना का गुरुवार को स्वत: संज्ञान लेकर केंद्र और राज्य सरकारों को जवाब तलब किया। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने मणिपुर सरकार और केंद्र सरकार से एक सप्ताह में यह बताने को कहा है कि विचलित करने वाली इस घटना के मामले में अब तक उसने क्या कार्रवाई की है। साथ ही, यह भी बताने को कहा कि भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए उसने क्या उठाया है।
मणिपुर की घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा: मोदी
नयी दिल्ली, 20 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के सवालों के बीच आज मणिपुर की घटना को लेकर गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया और कहा मणिपुर में जो कुछ भी हो रहा है वह सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है, इसीलिए इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों को माफ नहीं किया जाएगा।