रायपुर. माना धनेली के पास संदिग्ध हालत में एक जली हुई कार मिली है. कार में युवक की जली हुई लाश भी मिल...
रायपुर. माना धनेली के पास संदिग्ध हालत में एक जली हुई कार मिली है. कार में युवक की जली हुई लाश भी मिली है. मृतक की पहचान चंद्रशेखर सिंह निवासी शदाणी दरबार के रूप में पहचान हुई है. मृतक ट्रांसपोर्टर था. फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है. पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक मृतक चंद्रशेखर सिंह परिहार रिटायर्ड हवलदार थखतराज सिंह परिहार का बेटा है. जो कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बोरियाकला का रहने वाला है. मृतक का देवपुरी में बालाजी ट्रांसपोर्ट के नाम से ऑफिस भी है.