नयी दिल्ली. वाइस एडमिरल अतुल आनंद ने सोमवार को सैन्य मामलों के विभाग के अपर सचिव का पदभार संभाल लिया। उन्हें लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी...
नयी दिल्ली. वाइस एडमिरल अतुल आनंद ने सोमवार को सैन्य मामलों के विभाग के अपर सचिव का पदभार संभाल लिया।
उन्हें लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी के सेवानिवृत होने के बाद यह जिम्मेदारी दी गयी है ।
वाइस एडमिरल अतुल आनंद को 01 जनवरी 1988 को नौसेना में कमीशन मिला था। वह
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी , रक्षा सेवा कमान और स्टाफ कॉलेज, मीरपुर
(बांग्लादेश) तथा राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज, नई दिल्ली के छात्र रहे हैं।
उन्होंने एशिया पैसिफिक सेंटर ऑफ सिक्योरिटी स्टडीज, अमेरिका में उन्नत
सुरक्षा सहयोग पाठ्यक्रम में भी भाग लिया है।
वाइस एडमिरल आनंद को उल्लेखनीय सेवा के लिए अति विशिष्ट सेवा पदक और
विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया गया है। तीस वर्ष से लंबे सेवाकाल
के दौरान वह कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। उन्होंने आईएनएस पोत शारदा,
रणविजय और ज्योति के नौवहन अधिकारी के रूप में भी कार्य किया है।