Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कंटेनर की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत एक घायल

कवर्धा .  चिल्फी थाना क्षेत्र घाट के ठीक नीचे हाइवे में नटराज ढाबा के पास कंटेनर की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई और एक युवक गंभी...

Also Read

कवर्धा .

 चिल्फी थाना क्षेत्र घाट के ठीक नीचे हाइवे में नटराज ढाबा के पास कंटेनर की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को चिल्फी थाना के डायल112 की मदद से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उचित इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया।

तीन हादसों में गई एक जान

चिल्फी थाना क्षेत्र में कल हादसों का दिन रहा सवेरे से रात तक एन एच30 में हुए आज सवेरे दो ट्रकों की टक्कर में,चिल्फी नागमोड़ी घाट के खाई में गिरने एवम बाइक सवारों को कंटेनर की टक्कर सहित 3 दुर्घटनाओं में 5लोग गम्भीर रूप से घायल हुए और एक व्यक्ति की मौत हो गई।कंटेनर से हुई टक्कर की घटना के विषय में और अधिक जानकारी देते हुएडायल112 के आरक्षक अमन वाहने ने बताया कि बोड़ला की ओर से अपने घर शीतलपानी जा रहे युवकों को रात 7.30से 8 बजे घाट के नीचे नटराज होटल के पास सी जी09जे ई4212 को कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे ध्यान सिंह साकिन शितलपानी की मौत हो गई और नसीब सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल इलाज हेतु बोड़ला पहुंचाया गया और मृतक के शव को मरचुरी में पहुँचाया गया।युवकों को टक्कर मार कर कंटेनर चालक तेज गति से लापरवाही से वाहन चलाते हुए चिल्फी में परगनिहा पेट्रोल पंप के पास सड़क में बैठे दो मवेशियों को भी टक्कर मार दिया जिससे एक मवेशी की मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मध्यप्रदेश के मोतीनाला थाना में देने से कंटेनर पकड़ा गया लेकिन चालक परिचालक फरार हो गए।

डायल112 ने पहुँचाई मदद

घाटी क्षेत्र में कल हुए विभिन्न हादसों में इमरजेंसी सुविधा के लिए तैनात चिल्फी थाना के डायल 112 के द्वारा सभी हादसों में घायलों को मदद पहुंचाने का कार्य किया जिससे घायलों को तत्काल ईलाज मिल जाने से उनकी जान बचाई गई। गौरतलब है कि हाइवे पर इमरजेंसी व दुर्घटनाओं में घायलों लोगों की सहायता के लिए पुलिस विभाग के द्वाराडायल112 की व्यवस्था बनाई गई है यह व्यवस्था जिले के एन एच क्षेत्रों में संजीवनी का कार्य कर रही है।जिले में डायल 112 की मदद से अपने सेवा प्रारम्भ करने के बाद से सैकड़ो लोगों की जान बचाई जा चुकी है 24 घंटे सेवा में उपस्थित यह आपातकालीन सेवा लोगों के दुर्घटनाओं में पीड़ित लोगों के लिये वरदान साबित हो रही है।आरक्षक आशु तिवारी व अमन वाहने चालक मुकेश मागरे व सुखदेव धुर्वे ने बताया कि कल हादसों का दिन रहा सवेरे6 बजे से रात 12बजे तक विभिन्न हादसों में घायल लोगों को मदद पहुंचाने का कार्य किया गया उन्होंने बताया कि हाइवे में प्रतिदिन छोटे बड़ी दुर्घटना घटती रहती है सूचना मिलते ही उनकी टीम लोगों तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल पहुंचाकर यथासंभव मदद कर उनके परिजनों को सूचना देते हैं।समय पर उचित ईलाज मिल जाता है जिससे लोगों की जान बच जाती है।इस तरह जिले में डायल112 के द्वारा हाइवे में और विशेष कर चिल्फीघाटी क्षेत्र में दुर्घटनाओं मे घायलों और लोगो की जान बचाने का पुनीत कार्य कर रही है.