Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, March 17

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

Automatic Slideshow


रजनीकांत ने शराब पीने को माना जीवन की सबसे बड़ी गलती, बोले- लत नहीं लगती तो मैं भी करता समाज सेवा

थलाइवा रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'जेलर' साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। एक्शन थ्रिलर फिल्म 10 अगस्त को स्क्रीन पर...

Also Read

थलाइवा रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'जेलर' साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। एक्शन थ्रिलर फिल्म 10 अगस्त को स्क्रीन पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म रिलीज से पहले निर्माता आज ऑडियो जारी कर रहे हैं। इस इवेंट के लिए सुपरस्टार रजनीकांत ने धमाकेदार एंट्री की। कार्यक्रम में मौजूद हजारों प्रशंसकों ने चिल्लाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सुपरस्टार ने कई विषयों पर बात की। वहीं उन्होंने अपनी शराब की लत के बारे में भी बात की। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब रजनीकांत इस बुराई के बारे में मुखर हुए हों। जनवरी में जब उन्हें तमिल नाटक, चारुकेसी के 50वें दिन के समारोह के लिए एक विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था तो अभिनेता ने उस दौरान भी इस लत के बारे में बात की थी और उस दौर में उनकी मदद करने के लिए अपनी पत्नी लता को धन्यवाद दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं वाई जी महेंद्रन का हमेशा आभारी हूं। मैं अपनी पत्नी लता का मुझसे परिचय करा रहा हूं। जब मैं कंडक्टर था तो मैं हर दिन शराब पीता था और इसकी कोई गिनती नहीं थी कि मैं हर दिन कितनी सिगरेट पीता था। मैं दिन की शुरुआत नॉनवेज से करता था और दिन में कम से कम दो बार नॉनवेज खाता था। मुझे सभी शाकाहारियों को देखकर बुरा लगता था, लेकिन ये तीनों एक घातक संयोजन हैं। वहीं, बात करें रजनीकांत की आने वाली फिल्मों के बारे में तो 'जेलर' में रजनीकांत ने मुथुवेल पांडियन की शक्तिशाली भूमिका निभाई है। फिल्म में तमन्ना भाटिया, शिवा राजकुमार, जैकी श्रॉफ, मोहनलाल और योगी बाबू सहित कई शानदार कलाकार शामिल हैं। नेल्सन दिलीप कुमार के जरिए निर्देशित और सन पिक्चर्स के कलानिधि मारन के जरिए निर्मित यह फिल्म एक मनोरंजक का वादा करती है। इसके अलावा मेगास्टार के पास 'लाल सलाम' फिल्म भी है।