भिलाई। असल बात न्यूज़।। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में आईक्यूएसी एवं उद्यमिता सेल के संयुक्त तत्वाधान में क...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में आईक्यूएसी एवं उद्यमिता सेल के संयुक्त तत्वाधान में कलाकृति एग्जिबिशन का आयोजन किया गया। आयोजन प्रभारी श्रीमती खुशबु पाठक विभागाध्यक्ष प्रबंधन ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियो का कौशल विकास कर उन्हें सफल उद्हमी बनने हेतु प्रोत्साहित करना था। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा बनाई गयी कलात्मक वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं बिक्री का आयोजन किया गया जिससे विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिल सके। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यअतिथि शंकराचार्य नर्सिंग महाविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मोनिशा शर्मा ने रिबन काटकर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती विनिता गुप्ता अध्यक्ष महिला कल्याण समिति, श्रीमती नीति बल्लेवार, डायरेक्टर आन्ध्रा खादी भंडार दुर्ग एवं विशेष अतिथि के रूप में मोनिका खेतान जेसीरेट चेयरपर्सन उपस्थित हुई।
अपने आतिथ्य उद्बोधन में डॉ. मोनिशा शर्मा ने कहा इस प्रकार के प्रदर्शनी एवं बिक्री से विद्यार्थियों का हौसला बढ़ता है। विद्यार्थियों ने बहुत ही कलात्मक कुर्ती एवं पॉट बनाये है। इसे वे स्वरोजगार का साधन बना सकते है व अपने घर में आर्थिक सहयोग दे सकते है।
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने आईक्यूएसी व उद्यमिता सेल की सराहना करते हुये कहा इस प्रकार के आयोजन से प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलता है जिससे वे अपना जेब खर्च निकाल सकते है। विशिष्ट अतिथि श्रीमती विनिता गुप्ता एवं नीति बल्लेवार ने प्रदर्शनी की सराहना की विशेष रूप से खादी कुर्ती की जिसमें विद्यार्थियों ने एक्रेलिक पेंट किया था। एक दिवसीय “कलाकृति” सेल में शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों द्वारा खादी की कुर्ती एवं शर्ट में मनभावन पेंट कर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया। बीएड विद्यार्थी रूनु सरकार, नेहा भारती, खुशबू साहू, स्वाती शर्मा द्वारा मिट्टी के पॉट, ढोकरा आर्ट और काँच की बॉटलों में भी पेंट किया गया। खादी को बढ़ावा देने व प्लास्टिक उपयोग को रोकने के लिये माइक्रोबॉयोलॉजी के छात्रों द्वारा कपड़े के बैग बनाये गये तथा रेजिन आर्ट के पेण्डेड सेट एवं की रिंग, मंडाना आर्ट की पेंटिग व कोस्टर आदि बनाये गये। प्रदर्शनी में महाविद्यालय के प्राध्यापकों व आसपास के लोगों ने खरीददारी कर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया व सराहना की कम कीमत में बहुत ही सुन्दर पॉट व कुर्ती मिली। कार्यक्रम को सफल बनाने में आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. शिवानी शर्मा विभागाध्यक्ष बॉयोटेक्नालॉजी उद्यमिता सेल प्रभारी श्रीमती खुशबू पाठक विभागाध्यक्ष प्रबंधन, डॉ. अभिलाशा शर्मा, डॉ. पूनम शुक्ला एवं श्रीमती उषा साहू, स.प्रा. शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. शर्मिला शामल विभागाध्यक्ष वाणिज्य ने विशेष सहयोग दिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिग की प्राचार्य डॉ. वीना सिंग राजपूत, उपप्राचार्य श्रीमती रवीना देथे, श्रीमती कुमुद द्विवेदी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री परशुराम दल, जगदगुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राचार्य डॉ. वी. सुजाता, विभागाध्यक्ष शिक्षा मधुमिता सरकार, महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ. अजरा हुसैन ने विद्यार्थियों के रचनात्मक कला की प्रशंसा करते हुए कहा कि कला के माध्यम से विद्यार्थी अपनी अलग पहचान बना सकते है। कार्यक्रम में जेसीरेट श्रीमती ऋचा सांखला, एडवोकेट श्रीमती विभा मिश्रा, श्रीमती रश्मि अगरकर, प्रीति अग्रवाल एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित होकर प्रदर्शनी को सफल बनाया।