Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


संभागायुक्त दुर्ग ने भी हरेली तिहार मनाने के लिए खरीद ली गेड़ी, दुर्ग में धूमधाम से मनेगा छत्ती की संस्कृति और परंपरा का पर्व हरेली तिहार

 *संभाग आयुक्त दुर्ग संभाग श्री कावरे शॉपिंग के लिए पहुंचे सी मार्ट  दुर्ग । असल बात न्यूज़।।    छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा के तिहार हर...

Also Read

 *संभाग आयुक्त दुर्ग संभाग श्री कावरे शॉपिंग के लिए पहुंचे सी मार्ट 

दुर्ग ।

असल बात न्यूज़।।   

छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा के तिहार हरेली त्यौहार को दुर्ग जिले में भी परंपरा अनुसार धूमधाम से मनाने की तैयारी हो रही है, इसका ताजा उदाहरण है कि यहां संभाग आयुक्त दुर्ग ने भी हरेली तिहार मनाने के लिए गेड़ी खरीद ली है।

संभागायुक्त दुर्ग संभाग  महादेव कावरे आज अचानक दुर्ग जिले के जिला पंचायत परिसर स्थित सी मार्ट पहुंचे यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ी संस्कृति में वर्ष के प्रथम त्योहार के रूप में मनाए जाने वाले हरेली त्योहार के लिए गेड़ी खरीदी। इस अवसर पर उन्होंने बताया की हरेली  त्यौहार पर बड़ी मात्रा में गेड़ी निर्माण कर विक्रय किया जाता है, गेड़ी की मांग के आधार पर बसोड़ो द्वारा इसका निर्माण किया जाता है, इसके निर्माण के लिए वन विभाग द्वारा डिपो के माध्यम से  बांस प्रदाय किया जाता है। छत्तीसगढ़ शासन के मंशा अनुरूप इस वर्ष बसोडो की आमदनी बढ़ाने हेतु इनके द्वारा बनाई गई गेडियों को सी मार्ट में विक्रय हेतु रखवाया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को गेड़ी उपलब्ध हो सके तथा इसके विक्रय से बसोडो को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके।

संभाग आयुक्त दुर्ग संभाग श्री महादेव कावरे ने बताया कि गेड़ी निर्माण का कार्य बसोडो के द्वारा शासन से सस्ती दर पर बांस प्राप्त कर बनाए गए हैं, उन्होंने आमजन और गेड़ी खेल प्रेमियों से अपील की है कि छत्तीसगढ़ राज्य के इस पारंपरिक त्यौहार को उत्साह पूर्वक मनाने एवं सस्ती दर पर सी मार्ट के माध्यम से अधिक से अधिक गेड़ी खरीद कर श्रमिकों के आर्थिक उन्नयन में सहयोग करे।

 *स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्रियों की खरीदी

सी मार्ट पहुंचे श्री कावरे ने स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्री कोदो, बिजौरा, ब्राउन राइस, सेमीखुइला, मूंगा पावडर एवं अन्य सामग्री क्रय की साथ ही स्व सहायता समूहों द्वारा स्थानीय स्तर पर निर्मित सामग्रियों की सराहना की एवं आम जनता से अपील किया कि वे अपने परिवार के साथ सी मार्ट पहुंच कर खरीदी करे।