भिलाई। असल बात न्यूज़।। "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के अंतर्गत स्वरूपानंद महाविद्यालय में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्र...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
"मेरी माटी मेरा देश" अभियान के अंतर्गत स्वरूपानंद महाविद्यालय में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी,राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत ग्राम पंचायतों में 10 से 14 जुलाई तक सरकारी संस्थानों समाजसेवी संगठनों भजन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बैठक होगी जिसने मिट्टी संग्रह, 75 पौधों का रोपण, अमृत वाटिका स्थल का चयन होगा l उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम हमारी मिट्टी से जुड़ा है l प्राचार्य डॉक्टर हंसा शुक्ला ने कहा मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम के तहत स्वयं सेवक ग्रामों के उन्मुखीकरण को समझ पाएंगे उन्हे व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होगा की कैसे उन्नत ग्राम से सशक्त भारत का निर्माण होगा।महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर दीपक शर्मा ने कहा की युवाओं को ग्राम से जोड़ने के लिए यह कार्यक्रम मिल का पत्थर साबित होगा।
गोद ग्राम उमरपोटी में सरपंच श्री टिकेंद्र ठाकुर, प्राथमिक तथा माध्यमिक शाला के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ मिलकर फलदार, छायादार, औषधियुक्त पौधे जैसे: आम, बेल, जामुन, कटहल, नीलगिरी, आंवला, बादाम, अर्जुन, इमली, इत्यादि पौधे लगाए l पौधारोपण अभियान में शाला के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया l
ग्राम उमरपोटी मे स्वयंसेवकों ने जागरूकता रैली निकाली तथा लोगों का आह्वान किया कि वे अपने आसपास व अपने गांव में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर इस पौधारोपण अभियान को सफल बनाएं l
इस अभियान में स्वयंसेवक अंशु शर्मा, आस्था ओक, दीपांशु चंद्राकर, हिमांशु सेन, सेजल चंद्राकर, यशी चंद्राकर, एल अनन्या, कमलदीप सिंह, रोशन टांडी, ऋषि राजपूत,आयुषी उमेश कुमार, गुरलीन कौर, लाक्षी हेड़ाउ, पल्लवी ठाकुर, दीपिका साहू, शेफाली वर्मा, नेहा राय, ओम करसायन इत्यादि के साथ कुल 52 स्वयंसेवकों ने भाग लिया l अभियान को सफल बनाने में ग्राम सरपंच, सचिव, शाला प्राचार्य, तथा ग्राम वासियों ने विशेष योगदान दिया l