Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी फेडरेशन के पदाधिकारी मिले उपमुख्यमंत्री से

  रायपुर । असल बात न्यूज़।।      विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने राज्य के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव से मुलाकात कर  दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी/वा...

Also Read

 

रायपुर ।

असल बात न्यूज़।।     

विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने राज्य के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव से मुलाकात कर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी/वाहन चालक/ कम्प्युटर आपरेटर/कार्यालय सहायक/दैनिक श्रमिक/तेन्दुपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिकों के नियमितीकरण का आग्रह किया है।

छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक रामकुमार सिन्हा एवं छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के प्रान्ताध्यक्ष कमलनारायण साहु, प्रदेश सलाहकार तुलसीकृत डोंगरे, वन विकास निगम के अध्यक्ष जनक लाल साहु, परिक्षीत यादव व छ. ग. उधानिकी विभाग के महामंत्री विजय पटेल ने  उपमुख्यमंत्री  टी. एस. बाबा के निवास में सुबह मुलाकात कर 30,731दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी/वाहन चालक/ कम्प्युटर आपरेटर/कार्यालय सहायक/दैनिक श्रमिक/तेन्दुपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिकों को नियमितीकरण एवं स्थायीकरण किये जाने हेतु निवेदन किया गया! नियमितीकरण एवं स्थायीकर्मी बनाकर स्थायीकर्मी बनाकर स्थायीकरण करने पर कितना वित्तीय भार आयेगा उसका प्रस्ताव सौंपा गया है! 

इन संगठन के प्रतिनिधियों के द्वारा कहा गया है कि सरकार के द्वारा 30,731 दै. वे. भो. कर्मचारियों /श्रमिकों को नियमितीकरण एवं स्थायीकरण किया जाता है तो 578,91,90,480 रूपया वार्षिक वित्तीय भार आयेगा जिसमें का 50% प्रतिशत वेतन 289,45,95,240 /- वर्तमान में भुगतान हो ही रहा है,  केवल 289,45,95,240 ( दो सौ नवासी करोड़ पैतालिस लाख पन्चान्बे हजार दो सौं चालिस रूपया) मात्र वार्षिक वित्तीय भार आयेगा! 

जिसे सरकार के द्वारा आसानी से नियमितीकरण किया जा सकता है! इस स्थिती में भूपेश की सरकार को नियमितीकरण के फैसला लेने में कोई दिक्कत ही नही आयेगी आसानी से नियमितीकरण किया जा सकता है! छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक रामकुमार सिन्हा जी ने माननीय उप मुख्य मंत्री जी के समक्ष विस्तार से अपनी बात रखी माननीय उप मुख्य मंत्री महोदय जी ने 40 मिनट समय देकर इतमिनान से बाते सुनी, प्रस्ताव देखा और तुरंत सीएस को बजट के संबंध मे इस प्रस्ताव को भेजने की बात कही, और कहा की दैनिक वेतन भोगियों का बात हमेंशा उठता है नियमितीकरण किया जाये,  और आज की बैठक में नियमितीकरण की बात को प्रमुखता से रखने का आश्वासन भी दिया! नियमितीकरण के बारे में माननीय मुख्य मंत्री जी ही निर्णय लेने की बात कही है इसलिये नियमितीकरण का फैसला वही करेंगें लेकिन आपके प्रस्ताव व दैनिक वेतन भोगियों का नियमितीकरण का मामला मैं आज की कैबिनेट में रखुंगा कहा गया है! 

छत्तीसगढ़ के अंतर्गत समस्त विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने सब एकजुट होकर फेडरेशन का निर्माण किया है, बंचे खुचे विभाग सब फेडरेशन में आकर विलय हो रहे है, सबने यही ठाना है कि भूपेश सरकार से नियमितीकरण हर हाल में पाना है! 

प्रदेश संयोजक ने कहा है कि दिनांक 14/07/2023 के एक दिवसीय आंदोलन में आने के लिये पुरे छत्तीसगढ़ के समस्त विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों / वाहन चालक/कम्प्युटर आपरेटर/दैनिक श्रमिक कलेक्टर दर श्रमायुक्त दर वाले को सादर आमंत्रित किया जाता है सभी दल बल के सांथ पहुंचें! 


  • .............


    असल बात न्यूज़

    खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

    सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

    मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता