Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


शासकीय नरहरदेव विद्यालय में मनाया गया जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव

   उत्तर बस्तर कांकेर. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव कांकेर में आज जिला स्तरीय शाला प्रव...

Also Read

 


 उत्तर बस्तर कांकेर. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव कांकेर में आज जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया, जिसमें कक्षा पहली, छठवीं एवं 9वीं में नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया तथा उन्हें निवेश एवं पाठ्य पुस्तक प्रदाय किये गये। सरस्वती साइकिल योजना के तहत 76 स्कूली छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक श्री शिशुपाल शोरी थे।

           संसदीय सचिव श्री शोरी ने नव प्रवेषित बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज से उनका स्कूली जीवन शुरू हो रहा है, अच्छी षिक्षा प्राप्त कर नई ऊंचाईयों को प्राप्त करें। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम के विद्यालय खोले जा रहे हैं, जिसमें गरीब बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम की निःषुल्क षिक्षा प्राप्त हो रही है। अब गरीब परिवार का बच्चा भी अंग्रेजी माध्यम में षिक्षा प्राप्त कर रहा है। स्वामी आत्मानंद स्कूल अमीरी-गरीबी नहीं देखता, सबको षिक्षा का समान अवसर प्रदान कर रहा है। श्री शोरी ने बताया कि जिला मुख्यालय कांकेर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम का कॉलेज भी इसी सत्र में खोला जा रहा है, जो कांकेर जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने नव प्रवेशित बच्चों के पालकों से भी चर्चा की तथा बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए नियमित रूप से स्कूल भेजने हेतु उन्हें समझाइश दिया।
          जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री हेमनारायण गजबल्ला ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने इस शिक्षा योजना के माध्यम से गरीब परिवारों के लिए भी अंग्रेजी माध्यम में उत्कृष्ट शिक्षा की व्यवस्था किया है, जो प्रशंसनीय है। इस विद्यालय की चर्चा पूरे हिंदुस्तान में हो रही है।
जनपद पंचायत कांकेर के अध्यक्ष श्री रामचरण कोर्राम ने भी शाला प्रवेशोत्सव को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ‘‘नींव मजबूत होगा तो भवन भी मजबूत होगा’’। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी तभी वे अपने लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सभी बच्चों को उत्कृष्ट षिक्षा हासिल हो रही है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री रोमनाथ जैन ने भी शाला प्रवेषोत्सव को संबोधित किया। इस अवसर पर बच्चों ने अंग्रेजी में पोयम भी सुनाया तथा उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने वाले 76 बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर कांकेर एसडीएम मनीष साहू, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम नरहरदेव के प्राचार्य रचना श्रीवास्तव, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक ठाकुर सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, पालकगण एवं बच्चे मौजूद थे।