Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वरूपानंद महाविद्यालय में “ज्ञान दीक्षारंभ” कार्यक्रम से खिले नव प्रवेशी छात्रों के चहेरे

  भिलाई। असल बात न्यूज़।।    स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में नवप्रवेशी छात्रों को महाविद्यालय के गतिविधियों, उपलब...

Also Read

 भिलाई।

असल बात न्यूज़।।   

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में नवप्रवेशी छात्रों को महाविद्यालय के गतिविधियों, उपलब्धियों नियमों से संचालित होने वाले विविध प्रमाण पत्र कोर्स की जानकारी देने हेतु “ज्ञान दीक्षारंभ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में शंकराचार्य नर्सिंग महाविद्यालय की मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ. मोनिषा शर्मा उपस्थित हुई। विशेष अतिथि प्राचार्या डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला थी।

प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुये महाविद्यालय एवं संचालित होने वाले महाविद्यालयीन विभागीय, खेल संबंधी गतिविधियों से परिचित कराते हुए स्वरूपानंद महाविद्यालय के नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा आप विद्यालय के औपचारिकताओं से मुक्त हो गये है लेकिन महाविद्यालयीन समय एन्जॉय के साथ चैलेंज का भी होता है, यही वह स्वर्णिम समय है जब आप अपने कैरियर को ऊँचाईयों पर ले जा सकते है आप दो-दो चीजो में संतुलन बनाकर चलें पहला अपना उद्देश्य निर्धारण कर उसे पाने का अथक प्रयास करना है दूसरा अपने कॉलेज लाइफ का एन्जॉय भी करें यह समय दोबारा वापस नहीं आएगा, आपकी स्मृति में हमेशा रहेगा। समय का सदुपयोग करने की समझाइस देते हुये कहा कि सभी के पास चौबीस घंटे ही होते है लेकिन सफल व्यक्ति समय का सदुपयोग कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है और असफल व्यक्ति दूसरों को दोष देते है।

अपने आतिथ्य उद्बोधन में डॉ. मोनिषा शर्मा ने बताया महाविद्यालय के प्राध्यापक उच्चशिक्षित,प्रतिभाशाली व अनुभवी है, आप उनके अनुभव का फायदा जरूर उठायें। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा अब आप उच्चशिक्षा के लिये आये हैं, आप सब बड़े हो गये हैं, बड़े होने का मतलब गाड़ी चलाने, मूवी देखने, घूमने-फिरने से नहीं अपितु जिम्मेदारी उठाना होता है। आप अपने काम को ईमानदारी से करें की लोग कहे आप जिम्मेदार है। महाविद्यालय में शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट, फिल्ड वर्क व विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, यहाँ त्यौहार व महत्वपूर्ण दिनों को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है जिससे अपनी संस्कृति से परिचित हो सकें। अपने व्यक्तित्व को अपने कौशल, ज्ञान, आत्मविश्वास से परिपूर्ण करना चाहिये जिससे हम अपने आप को जॉब या व्यवसाय के अनुरूप तैयार कर सकें। आप जैसे दूसरो को जज करते है वैसे ही आप स्वयं को जज करिये अपनी कमजोरियों को पहचान कर अपनी क्षमताओं को बढ़ाये व उपलब्धियाँ से पूर्ण होकर महाविद्यालय से निकले।

महाविद्यालय के विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभाग के उपलब्धियों, संचालित होने वाले विविध कार्यक्रम प्लेसमेंट व वर्षभर चलने वाले गतिविधियों की जानकारी दी। इस क्रम में माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शमा ए बेग, रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रजनी मुदलियार, बायोटेक्नालॉजी विभाग की स.प्रा. कु. संजना सोलोमन, विभागाध्यक्ष प्रबंधन श्रीमती खुशबू पाठक, विभागाध्यक्ष वाणिज्य डॉ. शर्मिला शामल, विभागध्यक्ष कम्प्यूटर श्रीमती रूपाली खर्चे, विभागाध्यक्ष गणित डॉ. मीना मिश्रा, विभागध्यक्ष कला डॉ. सावित्री शर्मा ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को संबंधित विषय का महत्व एवं विषय में उपलब्ध अवसरों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

डॉ. शुक्ला ने जिम्मेदारी क्या है प्रश्न पूछकर विद्यार्थियों की राय जानी व श्रेष्ठ जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिये जागरूक करते हुए पौधा देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. शैलजा पवार स.प्रा. शिक्षा विभाग ने व डॉ. रजनी मुदलियार विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र ने धन्यवाद दिया। ज्ञान दीक्षारंभ कार्यक्रम में नवप्रवेशी छात्र व प्राध्यापक शामिल हुये।