रायपुर। असल बात न्यूज़।। विधानसभा में हल्के-फुल्के क्षण में आज जोड़ियों पर चर्चा होने लगी। सबसे पहले वरिष्ठ सदस्य अजय चंद्राकर ने सदस्...
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
विधानसभा में हल्के-फुल्के क्षण में आज जोड़ियों पर चर्चा होने लगी। सबसे पहले वरिष्ठ सदस्य अजय चंद्राकर ने सदस्य अमितेश शुक्ला और अरुण वोरा के संदर्भ में जोड़ी का उल्लेख किया। धीरे-धीरे हल्के-फुल्के क्षण में यह जोड़ी की चर्चा आगे बढ़ती चली गई और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जोड़ी पर बातें कहीं। उन्होंने सामने की सीट की ओर उल्लेख करते हुए कहा कि यह दो जो जोड़ी है यह रहेगी तब तक आप लोगों का भला होने वाला नहीं है।
सदन में छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय स्थापना एवम संचालन संशोधन विधेयक 2023 पर चर्चा चल रही थी, इसी दौरान हल्के फुल्के क्षणों में जोड़ी पर भी चर्चा होने लगी। वैसे तो इस विषय पर सदन में बार-बार चर्चा होती रही है और हंसी के ठहाके लगते रहे हैं।
सदन में हल्के-फुल्के चरण सदस्य अजय चंद्राकर ने सदस्य अरुण वोरा और अमितेश शुक्ला की ओर इंगित करते हुए कहा कि यह जोड़ी सदन में उपस्थित है। लेकिन सत्यनारायण शर्मा उपस्थित हैं परंतु उनके धनेंद्र साहू उपस्थित नहीं है। धीरे-धीरे जोड़ी के विषय पर चर्चा में वरिष्ठ सदस्य धर्म जैसे शिवरतन शर्मा भी शामिल हो गए। इन चर्चा से सदन में ठहाके लगने लगे।चर्चा के दौरान जय वीरू जोड़ी की भी चर्चा हुई। तो वही गब्बर सिंह और सामा का भी उल्लेख किया गया।
इसी समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि जोड़ी तो उधर भी है। जोड़ी का ही असर है कि दिल्ली तक पहुंच गए,उधर के लोग। उन्होंने वही कहा कि अभी उधर जैसी जोड़ी मजबूत है, जो ... जोड़ी है.. उसके चलते उधर कई लोगों का भला नहीं हो रहा है।
विधानसभा में विपक्ष के द्वारा सरकार के खिलाफ आज अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है उसके पहले सदन में ऐसे हंसी ठहाके लगते दिखे।