Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पिता ग्याप्रसाद ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा बेटी ने जो कृत्य किया इसके लिए उसे माफ नहीं किया जा सकता।

ग्वालियर।   ग्वालियर में टेकनपुर बीएसएफ अकादमी से सटे बोना गांव की रहवासी अंजू ने पाकिस्तान पहुंचकर अपने फेसबुक फ्रेंड से निकाह कर लिया है। ...

Also Read


ग्वालियर।

 ग्वालियर में टेकनपुर बीएसएफ अकादमी से सटे बोना गांव की रहवासी अंजू ने पाकिस्तान पहुंचकर अपने फेसबुक फ्रेंड से निकाह कर लिया है। इससे अंजू के परिवार वाले दुखी हैं। पिता ग्याप्रसाद ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा बेटी ने जो कृत्य किया इसके लिए उसे माफ नहीं किया जा सकता। उसकी नजरों में वह मर चुकी है। अंजू ने अपने दो छोटे बच्चों को छोड़ दिया और पाकिस्तान चली गई अब भारत लौटकर न आए और भारत सरकार से भी उसे वापस लाने की गुहार नहीं लगाउंगा। ग्याप्रसाद ने कहा यदि उसे जाना था तो पति से तलाक लेती और परिवार को बताती। अब इन छोटे बच्चों को कौन संभालेगा। उसने अपने बच्चों के बारे में नहीं सोचा। वह किसी के बारे में क्या सोचेगी। उन्होंने कहा मैंने उसका 20 साल पहले विवाह कर दिया था। इसके बाद उसके दिमाग में क्या चल रहा है इसकी उन्हें भनक तक नहीं लगी। उन्होंने कहा कि वे सुरक्षा एजेंसियों के हर सवाल और जांच के लिए तैयार हैं। भाई डेविड का कहना है अंजू ने कब वीजा बनवाया इसकी किसी को भनक तक नहीं लगने दी। अब हमारा उससे कोई रिश्ता नहीं। अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद पहली बार पिता ग्याप्रसाद मीडिया के सामने आए और उन्होंने अपनी बात रखी।