रायपुर। असल बात न्यूज़।। छत्तीसगढ़ राइडिंग क्लब के द्वारा रायपुर पुलिस के साथ नशे के विरुद्ध,अभियान, शुरू किया गया है।इस कड़ी में बाइ...
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ राइडिंग क्लब के द्वारा रायपुर पुलिस के साथ नशे के विरुद्ध,अभियान, शुरू किया गया है।इस कड़ी में बाइक रैली निकाली गई । रैली गौरेला पेंड्रा मरवाही तक जाएगी। रैली में रास्ते में पढ़ने वाली बस्तियों में लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई तथा लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया।
यह जन जागरूकता रैली 29 जुलाई को शुरू हुई। यहां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार,नगर पुलिस अधीक्षक आज़ाद चौक रायपुर मयंक गुर्जर के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध यह रैली निकली है।
नशे के विरुद्ध जनजागरुकता रैली रायपुर से निकलकर झोझा वाटरफॉल पेंड्रा, गौरेला-पेण्ड्रा-मारवाही तक जाएगी तथा रास्ते मे पड़ने वाले सभी गाँवों एवं शहरों में हैलो जिंदगी अभियान के तहत आम जनता के बीच मे नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताते हुए नशामुक्ति के प्रति जागरूकता का संदेश देंगे।। उक्त रैली में पुलिस की ओर से श्री मयंक गुर्जर (भापुसे), छत्तीसगढ़ राइडिंग क्लब के सदस्य श्री अमित बाघ, डॉ. वरुण ताम्रकार,अभिनीत ताम्रकार, गीतेश ताम्रकार तथा क्लब के अन्य 40-50 राइडर द्वारा हिस्सा लिया गया।