सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी), सहारा समूह की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं को सीआरसीएस- सहारा रिफंड पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in प...
सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी), सहारा समूह की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं को सीआरसीएस- सहारा रिफंड पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in पर दावा दायर करने में सहायता करेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने गांवों और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों द्वारा सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल पर दावे दाखिल करने की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सहारा समूह की सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं को रिफंड प्रदान करने की प्रक्रिया में, कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) उन्हें सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल पर उनके दावे दाखिल करने में सहायता करेंगे। श्री अमित शाह ने 18 जुलाई, 2023 को नई दिल्ली में सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटीज (सीआरसीएस)-सहारा रिफंड पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in लॉन्च किया ।
पूरे देश में फैले 5.5 लाख से अधिक सामान्य सेवा केंद्र अपने केंद्रों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी, कंप्यूटर, प्रिंटर और स्कैनर आदि की आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित 300 से अधिक ई-सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। वास्तविक जमाकर्ता सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल पर अपने दावे दाखिल करने में अपने निकटतम सीएससी से भी सहायता ले सकते हैं।
सीएससी-एसपीवी ने सहारा के वास्तविक जमाकर्ताओं की मदद करने के लिए अपने सभी ग्राम स्तरीय उद्यमियों (वीएलई) को सूचित किया है और अपने सिस्टम को सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से व्यक्तियों द्वारा दावे दाखिल करने की सुविधा प्रदान करने में सक्षम बनाया है।
सीआरसीएस- सहारा रिफंड पोर्टल सहारा समूह की सहकारी समितियों - सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के वास्तविक जमाकर्ताओं द्वारा दावे प्रस्तुत करने के लिए विकसित किया गया है। जमाकर्ता मंत्रालय की वेबसाइट https://cooperation.gov.in के माध्यम से सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल पर भी अपने दावे प्रस्तुत कर सकते हैं । जमाकर्ताओं की सुविधा के लिए वेबसाइट पर ट्यूटोरियल वीडियो भी उपलब्ध हैं।