Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छत्तीसगढ़ राज्य में अभी भी 10% वोटर आईडी कार्ड आधार से लिंक नहीं

  रायपुर। असल बात न्यूज़।।   छत्तीसगढ़ में अभी भी 10% वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं किए गए हैं। वोटर आईडी कार्ड को हालांकि आधार का...

Also Read

 रायपुर।

असल बात न्यूज़।।  

छत्तीसगढ़ में अभी भी 10% वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं किए गए हैं। वोटर आईडी कार्ड को हालांकि आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य नहीं है। इसके बावजूद राज्य में 90% मतदाताओं के वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक करने में सफलता हासिल की गई है। राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने आज यह जानकारी दी है। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री रीना बाबा साहब ने यहां पत्र वार्ता में यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मतदाता परिचय पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए राज्य में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित पत्रकार-वार्ता में प्रदेश में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को एकीकृत मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के साथ इसकी शुरूआत होगी। 2 अगस्त से 31 अगस्त तक दावा-आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। श्रीमती कंगाले ने बताया कि 22 सितम्बर तक दावा-आपत्तियों का निराकरण कर 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री नीलेश कुमार क्षीरसागर और श्री बिपिन माझी भी पत्रकार-वार्ता में उपस्थित थे।

1.सामान्य सांख्यिकीय जानकारी- 

 कुल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-11 

 कुल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-90

 कुल राज्य सभा सीट-05

 राज्य में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या-24109 

2 निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण.2023 की जानकारी-

 

वर्त मान में 

प्रार ंभिक 

प्रकाशन दिनांक 

02/08/2023 

9806906 9832757 767 19640430 64ण्65ः 1003 

ज्वजंस च्तवरमबजमक च्वचनसंजपवद. 3ए03ए80ए000

 मतदाता सूची में चुके चिन्हांकित मतदाताओ की संख्या- 1,47,364

.2023 के प्रथम चरण के दौरान अंतिम प्रकाशन दिनांक 05/01/2023 को 

18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या-3,09,464 थी, जोकि वर्तमान में

प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 02/08/2023 को 18-19 आय ु वर्ग  को युवा मतदाताओं की 

संख्या बढ़कर कुल-4,25,698 हो गई है । 

 वरिष्ठ नागरिक मतदाता (80़आय ु वर्ग )-2,02,740 

 सेवा कार्मिकों की संख्या-19,854 


  • ...........


    असल बात न्यूज़

    खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

    सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

    मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता