दुर्ग. वार्ड नंबर 12 में 15 अगस्त 76वां वर्ष गांठ मनाया गया और ध्वजारोहण किया गया साथी नवयुवक जो वोटर लिस्ट में न्यू नाम जुड़ा है उनका सम्म...
दुर्ग. वार्ड नंबर 12 में 15 अगस्त 76वां वर्ष गांठ मनाया गया और ध्वजारोहण किया गया साथी नवयुवक जो वोटर लिस्ट में न्यू नाम जुड़ा है उनका सम्मान भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के माध्यम से लाभार्थियों का सम्मान किया गया जैसे उज्जवला गैस अमृत मिशन द्वारा नल मोर जमीन मोर आवास एवं प्रधानमंत्री आवास बीमा योजना के माध्यम से 100000 प्राप्त एवं अन्य लाभार्थियों का सम्मान किया गया. साथ ही पूरे वार्ड सीनियर सिटीजन का सम्मान किया गया एवं वार्ड में विशाल रैली निकल गई अजीत वैध के तत्वधान में निकाली गई रैली में उपस्थित वार्ड की वरिष्ठ पूर्व पार्षद एवं महामंत्री रीता मेश्राम भाजयुमो के महामंत्री अतुल पहाड़े चंडी शीतला मंडल के उपाध्यक्ष हरीश चौहान महामंत्री उपाध्यक्ष विशाल सिंह राजपूत बंटी विजय ताम्रकार दिनेश मिश्रा संदीप कहार गोलू साहू ओम साहू अकाश अंकित रंजीता संडे एवं वार्ड के वरिष्ठ जन सम्मिलित थे. सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया एवं सभी वार्ड वासियों को स्वल्पाहार कराया गया.