Asal baat news. मुंगेली . कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब की बिक्री पर छापेमार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग...
Asal baat news.
मुंगेली.
कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में
अवैध शराब की बिक्री पर छापेमार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग के
सहायक आयुक्त ने बताया कि आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आज
लोरमी विकासखण्ड के ग्राम परसवारा, शिकारीडेरा (पहाड़ी के पास) में छापामार
कार्यवाही कर 120 लीटर कच्ची शराब और 1980 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया
गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को जेल दाखिल कर आबकारी अधिनियम के
विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में सहायक
आयुक्त आबकारी श्री जी.एस. नुरूटी, वृत्त प्रभारी अधिकारी श्री अमित शाह,
आबकारी उप निरीक्षक श्री विशेन चंद्रवंशी एवं पुलिस विभाग, आबकारी स्टॉफ और
नगर सैनिक उपस्थित थे।