रायपुर। असल बात न्यूज़।। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के द्वारा धमतरी में श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्...
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के द्वारा धमतरी में श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम में बोलते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में श्रमिकों के हित में ढेर सारी योजनाये चल रही है जिससे श्रमिकों के कल्याण के लिए ढेर सारे काम हुए हैं।
धमतरी के शहीद वीर नारायण सिंह सामुदायिक भवन में आयोजित इस श्रमिक सम्मेलन में अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने श्रमिक हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के मंशानुरूप प्रदेश में संचालित विभिन्न श्रमिक हितैषी योजनाओं की सफलताओं के बारे में भी जानकारियां दी। उन्होंने, हितग्राहियों को चेक वितरण किया। इस अवसर पर 14,794 लाभान्वित श्रमिकों के खाते में 4,35,53,375/- रुपए की राशि प्रदान की गई।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्रम संसाधन केंद्र का उद्घाटन किया।