जशपुर. बिलासपुर की सुप्रसिद्ध गायनेकोलॉजिस्ट महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इंदु बाला मिंज ने फरसाबहार, दुलदुला एवं कुनकुरी सामु...
जशपुर. बिलासपुर की सुप्रसिद्ध गायनेकोलॉजिस्ट महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इंदु बाला मिंज ने फरसाबहार, दुलदुला एवं कुनकुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन दिन तक अपनी निशुल्क सेवाएं दीं जिसमें उन्होंने लगभग 230 मरीजों का जाँच परीक्षण किया. कुनकुरी के ही होलिक्रोस अस्पताल से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली डॉक्टर इंदु बाला मिंज ने दुलदुला सामुदायिक स्वास्थ्य 65,फरसाबहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 70 एवं कुनकुरी सामुदायिक स्वास्थ्य कें 95 महिला मरीजों की जांच के उपरांत आवश्यक दवा वितरण भी मरीजों को किया गया , वर्तमान में डॉक्टर इंदुबाला मिंज बिलासपुर रेलवे में सर्जन के रूप में पदस्थ हैं तथा अपनी सेवाएं दे रही हैं । डॉक्टर इंदुबाला मिंज समाजसेवी कुनकुरी विधायक यू डी मिंज की धर्मपत्नी हैं पति पत्नी ने मिलकर जशपुर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने प्रयास शुरू किया वर्ष 2019 से शुरू हुआ सफर आज तक कुनकुरी में कई तरह की बीमारियों के मशहूर चिकित्सकों एवं सर्जनों के अलावा फिजियोथेरेपिस्ट, एक्यूप्रेसर पद्धति आदि के चिकित्सकों, प्रशिक्षकों की सेवाएं जिले वासियों को मुहैया कराई गई हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर इंदुबाला मिंज के साथ सहयोगी के रूप में कुनकुरी फरसाबाहर एवं दुलदुला बीएमओ एवं अन्य डॉक्टरों ने भी अपनी सेवाएं दीं, विधायक बनने के बाद से यू डी मिंज देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे चिकित्सकों को जशपुर आने का न्योता देते रहे हैं जिसकी वजह से हर दो तीन महीनों में विशेष शिविरों का आयोजन कर जिले वासियों को इसका लाभ दिला रहे हैं, यू डी मिंज कहते हैं पहले मूलभूत सुविधाएं भी नही थी जिले में किसी गम्भीर मरीज को अगर बाहर भेजना पड़ता था. डॉक्टर इंदु मिंज ने कहा कि जशपुर का ग्राम कस्तूरा मेरा गृहग्राम और जोकारी ससुराल है जिले में जीर्ण शीर्ण व्यवस्थाओं को लेकर हम आपस मे चर्चा करते रहते हैं साथ ही उसके निराकरण के लिए इनका कदम उठाना मुझे हमेशा से प्रेरित करता रहा कि मुझे भी जिले के लिए कुछ करना चाहिए , मैनें अपने साथी सर्जनों से बात की और हमने मिलजुलकर चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी भूमिका तय की हम लगातार कार्य कर रहे हैं आगे भी करते रहेंगे , चूंकि विधायक और मैं अर्थात हम दोनों कुनकुरी से हैं इसलिए कुनकुरी सहित जशपुर जिले के लिए कुछ करने का जो अवसर मिला है उसे हम नही खो सकते।