रायपुर । असल बात न्यूज़।। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय राजीव भवन, रायपुर में आज दो महत्वपूर्ण बैठकें हुई। लोकसभा पर्यवेक्ष...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय राजीव भवन, रायपुर में आज दो महत्वपूर्ण बैठकें हुई। लोकसभा पर्यवेक्षको का प्रथम बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की उपस्थिति में संपन्न हुयी। वहीं प्रदेश कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का प्रथम बैठक भी हुई।
लोकसभा पर्यवेक्षको की बैठक में छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, वरिष्ठ पर्यवेक्षक प्रीतम सिंह, स्क्रीन कमेटी अध्यक्ष अजय माकन, पर्यवेक्षक डॉ. श्रीवेल्ला प्रसाद, पेंटराम तलांडी, डॉ अजय उपाध्याय, इंदर दत्त लखनपाल, सुरेश कुमार, डॉ. नामदेव उसेंडी, जयशंकर पाठक, मनमोहन कटोच, जयवीर वाल्मिकी, बाबा सिद्दीकी, चंदर शेखर, अमित कुमार टुन्ना उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय राजीव भवन, रायपुर में प्रदेश कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का प्रथम बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की उपस्थिति में संपन्न हुयी।
बैठक में छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, वरिष्ठ पर्यवेक्षक प्रीतम सिंह, स्क्रीन कमेटी अध्यक्ष अजय माकन, डॉ. श्रीवेल्ला प्रसाद, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मंत्री मोहन मरकाम, मंत्री अनिला भेडिया, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, पदेन सदस्यगण छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिवगण सप्तगिरीशंकर उल्का, डॉ. चंदन यादव, संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ विशेष आमंत्रित सदस्यगण एआईसीसी सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा, सांसद एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अरूण ताम्रकार उपस्थित थे।