Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जूते में बैठे बिच्छू ने काट लिया, 8 साल की मासूम बच्ची की मौत

  अभनपुर। असल बात न्यूज़।।    आपके घर में रखें आपके, या परिवार के सदस्यों के जूते में कोई खतरनाक जंतु भी बैठा हो सकता है। ऐसे में खास तौर पर...

Also Read

 अभनपुर।

असल बात न्यूज़।।   


आपके घर में रखें आपके, या परिवार के सदस्यों के जूते में कोई खतरनाक जंतु भी बैठा हो सकता है। ऐसे में खास तौर पर जूता  पहनने के समय हमें थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए और देख लेना चाहिए कि उसके अंदर कोई खतरनाक जहरीला जीव जंतु तो नहीं है। गोबरा नवापारा नगर के खोलीपारा में रहने वाली 8 साल की मासूम बच्ची की बिच्छू काटने से अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह बिच्छू, बच्ची के जूते में ही बैठा था और बच्ची ने जब उसे पहनने की कोशिश की तो उसने उसे काट दिया। 

 गोबरा नवापारा के सुभाष चौक में सब्जी का पसरा लगाने वाले केशव सोनकर निवासी खोलीपारा गोबरा नवापारा की 8 साल की बच्ची आरती को रविवार रात 8 बजे उस वक्त बिच्छू ने काट लिया, जब वह जूता पहन रही थी।

 दरअसल, बिच्छू जूता के भीतर मौजूद था. बच्ची को बिच्छू काटने की जानकारी होते ही परिजन उसे लेकर नगर के एक अस्पताल ले गए, जहां से उसे रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. यहां आज मासूम बच्ची की मौत हो गई।

 मासूम बच्ची की मौत होने की खबर से उसके परिजनों के साथ-साथ समूचे खोलीपारा इलाके में शोक का माहौल व्याप्त है. लोगों ने प्रशासन से परिवार को शासन की ओर से दी जाने वाली 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि के अलावा तात्कालिक सहायता राशि भी देने की मांग की है.