भिलाई। असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा, भिलाई की अनुशासन एवं Anti Ragging समिति द्वारा विद्यार्थियों में जागरूकता लाने क...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा, भिलाई की अनुशासन एवं Anti Ragging समिति द्वारा विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए महाविद्यालय सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया| महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना अशिकारी महेंद्र इखार ने छात्रों को कार्यक्रम में रैगिंग की सामाजिक एवं मानसिक हानियों की जानकारी प्रदान की।
सेंट थॉमस महाविद्यालय के छात्र हर्षिता राय, ऐना शैलोम, दीपिका जंघेल, एवं हर्षिता कुमारी ने रैगिंग के दुष्प्रभावों एवं उससे बचने के संबंध में विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी छात्रों के सम्मुख रैगिंग को रोकने, उससे बचने एवं उसके दुष्प्रभावों की जानकारी के लिए एक लघु फिल्म प्रस्तुत की गयी| महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ चंदा वर्मा, आईक्यूएसी संयोजक डॉ देबजानी मुखर्जी, खेल अधिकारी श्री कैलाश नारायण वर्मा, एनएसएस सह संयोजक डॉ. जे मज्जू, महाविद्यालय की महिला एनसीसी अधिकारी डॉ सुरेखा जवाडे, अन्य प्राध्यापकगण, एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट एवं अन्य छात्र प्रस्तुत थे।
पत्रकारिता विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री अमिताभ शर्मा ने कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग दिया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन एनएसएस स्वयंसेविका मुस्कान पटेल ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस स्वयंसेवक धनंजय यादव ने दिया।