Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


’भरोसे का सम्मेलन’ में शामिल होने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

  रायपुर। असल बात न्यूज़।।   जांजगीर में आयोजित ’भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में शामिल होने  राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़...

Also Read

 रायपुर।

असल बात न्यूज़।।  


जांजगीर में आयोजित ’भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में शामिल होने  राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे और  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वहां पहुंच गए हैं। उन्होंने वहां आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया ।

जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन खोखरा में भरोसे का सम्मेलन आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, भारत सरकार की पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री कुमारी शैलजा, छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं। 

भरोसे का सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री बघेल जांजगीर-चांपा जिले को 467.33 करोड़ रूपए के कुल 1043 विकास कार्याे की सौगात देंगे। जिसके अंतर्गत वे 87.24 करोड़ रूपए के 192 विकास कार्याे का लोकार्पण भी करने वाले हैं।

साथ में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री कुमारी शैलजा, राज्य के  उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव सहित छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रीगण एवम जनप्रतिनिधि उपस्थित है। 


भरोसे के सम्मेलन खोखरा जांजगीर चांपा में विभिन्न विभागीय योजनाओं के स्टाल एवं प्रदर्शनी लगाई गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि विभागीय योजनाओं के स्टाल एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया।       

शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की प्रदर्शनी, रीपा योजना के अंतर्गत गोबर से विद्युत उत्पादन, ग्रामोद्योग योजना के अंतर्गत कोकून से धागा उत्पादन, सिंचाई विभाग के अंतर्गत बांगो डैम, कृषि विभाग के अंतर्गत रागी की खेती की प्रदर्शनी, पर्यटन विभाग के अंतर्गत राम वन गमन पथ शिवरीनारायण की प्रदर्शनी, वन विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के अंतर्गत  सुपोषण अभियान आंगनबाड़ी मॉडल पोषण वाटिका का प्रदर्शन, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना की प्रदर्शनी लगाई गई है










  • ..........


    असल बात न्यूज़

    खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

    सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

    मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता