मुंगेली। जिले के झझपुरीखुर्द गांव के लोगों को मूलभूत सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा था. नाराज ग्रामीण ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान करते हुए ‘सड़...
मुंगेली। जिले के झझपुरीखुर्द गांव के लोगों को मूलभूत सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा था. नाराज ग्रामीण ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान करते हुए ‘सड़क दो, वोट लो’ की नारा दिया था. प्रमुखता से प्रकाशित इस खबर का असर हुआ है. मामले में प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए सड़क निर्माण की स्वीकृति दी है. मुंगेली जिले के झझपुरीखुर्द के लोग लंबे समय से सड़क निर्माण सहित 4 बिंदु में प्रशासन के सामने अपनी मांग रखी थी, लेकिन उनकी मांग पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा था. झझपुरीखुर्द के ग्रामीणों ने ऐसे में चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया. इस खबर के प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. मुख्य मार्ग से झझपुरीखुर्द तक 19 लाख 50 हजार रुपये की लागत से सड़क निर्माण की स्वीकृति दी है.