Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


हाथियों के दल पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, एक दर्जन से अधिक किसानों के धान के फसल को नुकसान

सरगुजा, अम्बिकापुर.     शुक्रवार सरगुजा जिले के लखनपुर नगर पंचायत और वन परीक्षेत्र अंतर्गत वनांचल क्षेत्र के ग्राम पटकुरा अलग अलग बस्ती में...

Also Read

सरगुजा, अम्बिकापुर.



 

  शुक्रवार सरगुजा जिले के लखनपुर नगर पंचायत और वन परीक्षेत्र अंतर्गत वनांचल क्षेत्र के ग्राम पटकुरा अलग अलग बस्ती में हाथियों के दल पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गाव के एक दर्जन से अधिक किसानों के धान के फसल को नुकसान हुआ है। 12 हाथियों का दल लखनपुर व मैनपाठ वन परीक्षेत्र के बीच जंगल में विचरण कर रहा है। रात होते ही हाथियों का दल हाथियों का पटकुरा के अलग-अलग बस्तियां में पहुंच धान फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो वहीं हाथियों के दल पहुंचने से ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं। किसी तरह ग्रामीणों के द्वारा हाथियों के दल को खदेड़ा जा रहा  है। 12 हाथियों का दल ग्राम पटकुरा के घटोन, कुकुर टांगा, पटकुरा खास, सुजिआमा, दसाई खेत सहित अन्य स्थानों में पहुंचकर किसान हुकुम साय राजवाड़े, पालटू मझवार, खुखुसाय रजवार ,ननका यादव, सतीश तिग्गा ,नोहर मझवार रंगू मझवार सहित अन्य किसानों के धान फसल को नुकसान पहुंचाया है।वही जान माल की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों के द्वारा किसी तरह हाथियों के दल को खदेड़ने का कार्य किया जा रहा है। दिनभर हाथियों का दल रगदा जंगल में विचरण करता है। दल से बिछडा एक हाथी ग्रामीणों को दौड़ाया भागकर बचाई जान हाथियों के दल से बिछड़ कर एक हाथी बस्ती की ओर आ गया। राम लाल अपने 2 अन्य साथियों के साथ ग्राम पटकुरा से घटोन जा रहे थे। बीच रास्ते में हाथी ने ग्रामीणों को दौड़ाया किसी तरह ग्रामीणों ने भाग कर अपनी जान बचाई।