भिलाई । असल बात न्यूज़।। शासकीय इंदिरा गांधी महाविद्यालय वैशालीनगर भिलाई के कौशल विकास, आई.क्यू.ए.सी.ए एवं गृह विज्ञान विभाग द्वारा छः दि...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
शासकीय इंदिरा गांधी महाविद्यालय वैशालीनगर भिलाई के कौशल विकास, आई.क्यू.ए.सी.ए एवं गृह विज्ञान विभाग द्वारा छः दिवसीय राखी बनाओ कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. अल्का मेश्राम ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। श्रीमती दिव्या एवं तनु द्वारा छात्र-छात्राओं को राखी बनाने के अलग-अलग तरीके बतायें। प्रथम दिवस, रेशम धागों एवं भौली धागों के उपयोग से विभिन्न प्रकार की राखी बनाई गई। तद्उपरांत छात्राओं ने स्पंज को विभिन्न आकार देकर भोती, रूद्राक्ष सितारें, गोल्डन धागों के द्वारा विभिन्न प्रकार की राखी बनाने की कला सिखायी गई।
डाॅ. आरती दीवान, डाॅ. मेरली राॅय एवं डाॅ. अल्पा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में कार्यशाला आयोजित की गई।